
बाएं से अली अहमद दाएं में उमर अहमद
Atiq Ahmed: अतीक-अशरफ अहमद की हत्या के बाद से हर रोज खुलासे हो रहे हैं। साथ ही प्रयागराज की चर्चित उमेश पाल शूटआउट केस में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। ये खुलासे कोई और नहीं बल्कि अतीक का वकील खान सौलत हनीफ पुलिस कस्टडी में कर रहा है।
उमर और अली के बारे में पुलिस को जानकारी दी
बुधवार को एक बार फिर पुलिस को अतीक अहमद के वकील सौलत हनीफ की रिमांड मिली। उस दौरान वकील ने कई राज उगला। यह रिमांड 4 घंटे तक चली। पूछताछ में वकील सौलत हनीफ ने अतीक और उसके दोनों बेटे उमर और अली के बारे में पुलिस को जानकारी दी है।
हनीफ ने पुलिस को बताया कि उमेश पाल हत्याकांड से पहले नैनी जेल में बंद अतीक के बेटे अली से गुड्डू मुस्लिम और मोहम्मद गुलाम ने मुलाकात की थी। लखनऊ जेल में बंद उमर को भी उमेश पाल हत्याकांड की जानकारी थी, लेकिन कौन उमर से मिला यह हनीफ नहीं जानता।
करोड़ों का फ्रॉड कर नसीम दुबई भाग गया
हनीफ ने पुलिस को बताया कि लखनऊ से फरार चल रहे शाइन सिटी के मालिक राशिद नसीम का अतीक अहमद से कनेक्शन है। प्रयागराज के रहने वाले राशिद नसीम की शुरुआत में अतीक अहमद ने फंडिंग की थी। आरोप है कि लखनऊ में शाइन सिटी के नाम से रियाल एस्टेट की कंपनी खोलकर करोड़ों का फ्रॉड कर नसीम दुबई भाग गया है।
बताया जा रहा है कि खान सौलत हनीफ ने 4 घंटे की पूछताछ के दौरान प्रयागराज के कई बिल्डर और एक सफेदपोश नेता से अतीक अहमद के करोड़ों के लेनदेन और हिसाब किताब को भी कबूला है। पुलिस अब खान सौलत से पूछताछ में मिली जानकारी को वेरिफाई करने में जुटी हुई है।
Published on:
11 May 2023 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
