
Uttar pradesh Lekhpal
जिले की तहसीलों में तैनात कई लेखपाल और कानूनगो अपनी ड्यूटी में लापरवाही बरत रहे हैं। वे समय पर शिकायतों का निपटारा नहीं कर रहे हैं। डीएम रविंद्र कुमार मांदड़ ने ऐसे अफसरों पर नाराजगी जताई है और चेतावनी दी है कि जो कर्मचारी हीलाहवाली करेंगे, उन्हें दूर की तहसीलों में भेज दिया जाएगा।
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने निर्देश दिए हैं कि जो कानूनगो और लेखपाल समय पर काम नहीं कर रहे हैं, उन्हें चिन्हित किया जाए। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारी द्वारा धारा 24 के तहत दिए गए आदेश के बावजूद जमीन की नाप (पैमाइश) न करने या मेड़बंदी जैसे जरूरी कामों में लापरवाही बरतने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ऐसे अधिकारियों को पहले उनके वर्तमान तैनाती स्थान से हटाकर जिले के दूर-दराज के इलाकों में भेजा जाएगा। अगर इसके बाद भी उनकी काम करने की शैली में सुधार नहीं हुआ तो उनके खिलाफ और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने साफ कहा कि इस तरह की लापरवाही और उदासीनता अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
Published on:
30 May 2025 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
