12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज के सुदनीपुर में फिर दिखा तेंदुआ, बच्चों से भरी स्कूल वैन के सामने आकर मचाई दहशत

प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर कला गांव में बुधवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखा। दिन में यह बच्चों से भरी स्कूल वैन के सामने आ गया, जिससे बच्चे डरकर सहम गए।

less than 1 minute read
Google source verification

प्रतीकात्मक तस्वीर: पत्रिका

प्रयागराज के सरायइनायत थाना क्षेत्र के सुदनीपुर कला गांव में बुधवार को एक बार फिर तेंदुआ दिखा। दिन में यह बच्चों से भरी स्कूल वैन के सामने आ गया, जिससे बच्चे डरकर सहम गए। इसके बाद देर शाम भी तेंदुआ एक घर के सामने घूमता नजर आया। दोनों घटनाएं गांव के सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गईं। तेंदुआ दिखने की खबर फैलते ही गांव में दहशत फैल गई और लोग घरों में दुबक गए।

लगातार तीसरी बार यहां दिखा तेंदुआ

गांव के लोगों का कहना है कि यह तेंदुआ लगातार तीसरी बार यहां दिखाई दिया है। इससे पहले यह एक किसान और एक बछड़े पर हमला कर चुका है। वन विभाग की तमाम कोशिशों के बावजूद अब तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। इससे पहले यह हनुमानगंज के मलखानपुर धनैचा गांव में भी नजर आया था, जहां उसने एक किसान राजेंद्र प्रसाद पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया था।

तेंदुए को पकड़ने के प्रयास लगातार जारी

वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ने के लिए कई जगह पिंजरे और जाल लगाए हैं, यहां तक कि कानपुर से ट्रैंकुलाइजर विशेषज्ञ भी बुलाए गए, लेकिन अब तक तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। करीब एक महीने से यह तेंदुआ कई गांवों में लोगों और वन विभाग दोनों के लिए सिरदर्द बना हुआ है। गांव वालों में डर का माहौल है और लोग शाम के बाद घरों से बाहर निकलने से बच रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि तेंदुए को पकड़ने के प्रयास लगातार जारी हैं।