
अगर किसी जोड़े को कोई भी परेशानी हो रही तो वो हमसे संपर्क करे ताकि हम उसे सुरक्षा प्रदान कर सकें
प्रयागराज. प्रेम करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका के बीच में सबसे बड़ा रोड़ा होता है उनका अलग जाति या धर्म का होना। समाज खुद को कितना भी बदला हुआ दिखाने की कोशिश करे लेकिन आज भी हकीकत यही है कि लोग दूसरे धर्म या संप्रदाय में रिश्ता करने से कतराते हैं। लेकिन अब ऐसे जोड़ों को यूपी की प्रयागराज पुलिस पूरी सुरक्षा दे रही है। पुलिस का कहना है कि हमने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है अगर किसी जोड़े को कोई भी परेशानी हो रही तो वो हमसे संपर्क करे ताकि हम उसे सुरक्षा प्रदान कर सके।
इस हेल्पलाइन नंबर पर करें संपर्क
नोडल अधिकारी व प्रयागराज के एसपी क्राइम आशुतोष मिश्र ने बताया कि ऑनर किलिंग से जुड़ी एक चाचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने पुलिस को प्रेमी युगलों को सुरक्षा देने का आदेश दिया था. इसी क्रम में प्रयागराज पुलिस ने एक हेल्पलाइन नंबर 9454417461 ज़ारी किया है। अगर किसी प्रेमी जोड़े को किसी भी तरह की परेशानी हो रही है तो वो तत्काल इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं। उनकी समस्या का समाधान तुरंत किया जाएगा।
कई बार सामने आये मामले
बतादें कि पूरे प्रदेश से कई ऐसे मामले सामने आये जिनमें प्रेमी जोड़ों के साथ मारपीट और उन्हे जान से मारने की धमकी दी गई। कई जोड़ों ने आरोप लगाया था कि स्थानीय पुलिस उन्हे सुरक्षा के नाम पर खानापूर्ति करती है। ऐसे में कई पीड़ित हाईकोर्ट की शरण लेते हैं। ऐसे ही मेरठ के रहने वाली सुमन अहिरवार ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी। जिस पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से ऐसे प्रेमी युगलों की सुरक्षा को लेकर ज़वाब मांगा था। सरकार की तरफ से सुरक्षा का वादा भी किया गया था। अब प्रयागराज पुलिस ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर लोगों को सहूलिय़त देने का काम किया है।
Updated on:
03 Oct 2019 03:49 pm
Published on:
03 Oct 2019 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
