
अनूठा प्रयोग : यहां पैसा नहीं कचरा डालने पर चाय देती है मशीन
प्रवीण श्रीवास्तव
प्रयागराज. कुंभ में साधु महात्मा से लेकर श्रद्धालुओं के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। साफ सफाई को लेकर भी कुंभ में खास तैयारी है। यहां एक ऐसा टी स्टॉल भी है जो श्रृद्धालुओं को चाय देने के लिए पैसे नहीं बल्कि कचरा मांगती है। बात थोड़ा चौंकाने वाली लेकिन सही है। दरअसल यह विशेष टी स्टॉल लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक करने के लिए लगाया गया है। इस स्टॉल में जैसे ही कोई कचरा प्लास्टिक बॉटल, सूखा कचरा, पॉलीथिन) डालता है तो मशीन एक कप चाय देती है।
इस मशीन से चाय पीने के लिए लोग खुद यहां वहां से कचरा ढूंढ कर लाते हैं और मशीन में डालते हैं। स्टॉल ऑपरेटर मनीष बताते हैं कि स्टॉल में जैसे- जैसे लोगों को इस मशीन के बारे में पता चल रहा है, वो खुद सड़क से कचरा उठाकर लाते हैं। वे बताते हैं कि दिनभर में दो
से ढाई हजार कप चाय खत्म हो जाती है।
सेंसर से काम करती है मशीन
मनीष बताते हैं कि मशीन में विशेष सेंसर लगा हुआ है जो प्लास्टिक या पॉलीथिन के संपर्क में आते ही एक्टिव हो जाता है। अगर कोई व्यक्ति गीला कचरा डालने की कोशिश करता है तो, मशीन से विशेष बीप आने लगती है। वे बताते हैं कि इस प्रयास से उनके आसपास का पूरा क्षेत्र साफ सुधरा दिखने लगा है।
लोगों को कर रहे सफाई के लिए जागरूक
ऐसे ही मेला क्षेत्र में ६० वर्षीय राजकुमार मालवीय भी लोगों को साऊ सफाई के लिए जागरूक कर रहे हैं। शरीर पर स्वच्छता का स्लोगल लिखे बैनर बांध कर चलने वाले राजकुमार लोगों से सड़क पर कचरा फैंकने से मना करते हैं। यही नहीं वे खुद भी यहां वहां फैला कचरा उठाकर डस्टबिन में डालते हैं। उन्हें ऐसा करते देख लोग भी उनका साथ देते हैं। मूलत: बाड़मेर के रहने वाले राजकुमार बताते हैं कि सरकार तो अब साफ सफाई पर जोर दे रही है, लेकिन वो करीब 15 सालों से लोगों को जागरूक कर रहे हैं।
Published on:
28 Jan 2019 07:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
