
Prayagraj News: माफिया अतीक अहमद के पूर्व ड्राइवर अफाक अहमद ने कुसुवां रेलवे क्रासिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर खुदकुशी कर ली। 56 वर्षीय अफाक अहमद मुठभेड़ में मारे गए अरबाज के पिता थे, जो उमेश पाल हत्याकांड में शामिल था।
दरअसल, पूरामुफ्ती क्षेत्र के सल्लाहपुर गांव निवासी अफाक अहमद 22 फरवरी की सुबह गांव गए थे। वहां से दोपहर 2 बजे के करीब घर के लिए निकले। रास्ते में कुसुवां रेलवे क्रासिंग पर मालगाड़ी के आगे कूद गया, जहां उसकी मौत हो गई।
इसकी सूचना घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को दी। परिजनों के साथ ही पूरामुफ्ती पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। परिजनों के मुताबिक, माफिया अतीक अहमद जब सांसद था तो अफाक उसकी कार चलाता था। बेटा अरबाज भी माफिया का ड्राइवर था।
आपको बता दें कि अरबाज वहीं था, जिसका नाम उमेश पाल हत्याकांड में सामने आया था। उमेश हत्याकांड के कुछ ही दिन बाद एसओजी ने नेहरू पार्क में मुठभेड़ के दौरान अरबाज को मार गिराया था। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पूरामुफ्ती थाना प्रभारी मनोज सिंह का कहना है कि अफाक अहमद माफिया अतीक का चालक हुआ करता था। उसका पुत्र अरबाज भी माफिया की गाड़ी चलाता था। उस पर भी कई मुकदमे दर्ज हुए थे। घरवालों ने बताया कि उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था।
Published on:
23 Feb 2025 09:07 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
