
अतीक के शूटर अब्दुल कवि
राजू पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक के शूटर अब्दुल कवि की निशानदेही पर बम और और असलहो का जखीरा पुलिस ने बरामद कर लिया है। 36 घंटे की रिमांड में अब्दुल कवि ने बताया की अपने भखंडा इस्थित घर के बाहर असलहे गाड़ रखा है। जिसके बाद पुलिस ने कवि निशान देहि पर असलहों और बमों को बरामद कर लिया है।
राजू पाल हत्याकांड के बाद से अब्दुल कवि पुलिस को 18 साल से चकमा दे रहा था। उमेश पाल हत्याकांड के बाद उसने 5 अप्रैल को लखनऊ की सीबीआई कोर्ट में सरेंडर कर दिया था। कौशाम्बी की सरायअकिल कोतवाली में अब्दुल कवि के खिलाफ राजू पाल हत्याकांड के गवाह ओम प्रकाश पाल को धमकाने और जान लेवा हमला करने का मुकदमा दर्ज है।
इसके अलावा प्रयागराज में उमेश पाल और उनके दो सुरक्षा कर्मियों की हत्या के बाद हत्यारों को पनाह देने की खबर भी मिली थी। 3 मार्च को पुलिस ने इसके घर छापेमारी की थी,लेकिन कोई नहीं मिला था। अब्दुल कवि ने अपने घर की दीवारों में भी असलहे छुपा रखे थे। जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी है। अब्दुल कवि का सराय अकिल कोतवाली में मुकदमा दर्ज था। जिसे लेकर कौशाम्बी पुलिस ने इसकी रिमांड मांगी थी।
Published on:
06 Jun 2023 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
