19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिजिटल महाकुंभ हैशटैग बना टॉप ट्रेंड, वेबसाइट पर आए 183 देशों के 33 लाख यूजर

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से शुरू होने वाला है। इससे पहले ही सोशल मीडिया हैंडल पर डिजिटल महाकुंभ नाम का हैशटैग ट्रेंड कर रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
Digital Maha Kumbh

Maha Kumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ 2025 को आस्था और आधुनिकता का महापर्व बनाकर उसे डिजिटल महाकुंभ बनाने का संकल्प लिया है। इसके साथ, सोशल मीडिया हैंडल पर #DigitalMahakumbh हैशटैग टॉप ट्रेंड करने लगा और हजारों लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इस डिजिटल पहल को सराहते हुए पोस्ट करने लगे।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 9 जनवरी को अपने प्रयागराज दौरे के दौरान डिजिटल एक्सपीरिएंस सेंटर और डिजिटल मीडिया गैलरी का उद्घाटन किया। इसके साथ ही डिजिटल महाकुंभ के सभी चरणों की शुरुआत हो गई। लोग #DigitalMahakumbh का प्रयोग कर सीएम योगी और महाकुंभ को डिजिटल बनाने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना करते नजर आए।

यह भी पढ़ें: CM योगी ने Maha Kumbh 2025 को बताया दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक आयोजन, 40 करोड़ श्रद्धालु होंगे साक्षी

महाकुंभ की वेबसाइट पर आए 33 लाख यूजर्स

महाकुंभ 2025 का मेला प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक चलेगा। ऐसे में देश-विदेश तक इसके दिव्य और भव्य रूप की चर्चा है। विदेश के कोने-कोने से लोग इस महाकुंभ में शामिल होने आएंगे और इस वजह से इस आध्यात्मिक मेले को लेकर उनकी जिज्ञासा बढ़ती जा रही है।

महाकुंभ से जुड़ी जानकारी लोग इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट्स और पोर्टल के जरिए हासिल कर रहे हैं। लोगों को सबसे सटीक जानकारी महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट https://kumbh.gov.in/ पर मिल रही है। वेबसाइट के आंकड़ों के मुताबिक, 4 जनवरी तक 183 देशों के 33 लाख से ज्यादा लोगों महाकुंभ की आधिकारिक वेबसाइट पर आ चुके हैं। इन देशों में यूरोप, अमेरिका, अफ्रीका समेत सभी कॉन्टिनेंट के लोग शामिल हैं।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग