16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में ये तपस्वी बने चर्चा का केंद्र, इनकी साधना देख हैरान हो जाएंगे आप

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ मेला में तरह-तरह के तपस्वी आए हैं, जिनकी साधना देख आप सोच में पड़ जाएंगे। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ तपस्वी के बारे में…

2 min read
Google source verification
Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ मेला 13 जनवरी 2025 से 26 फरवरी 2025 तक लगेगा। इस मेले में एक से बढ़कर एक साधु-संन्यासी इकट्ठा हो रहे हैं।

Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

किसी ने 32 सालों से नहाया नहीं तो किसी ने 14 सालों से अपना हाथ ऊपर उठा रखा है। वहीं, एक महंत 45 किलो की रुद्राक्ष टोपी पहनते हैं। आइए जानते हैं महाकुंभ में आए उन तपस्वी के बारे में, जो चर्चा का केंद्र बने हुए हैं।

Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

महाकुंभ में आए रुद्राक्षधारी बाबा अपने सिर पर 45 किलो रुद्राक्ष धारण किए हुए हैं। बाबा इसे दिन में 12 घंटे तक सिर पर रखते हैं। बाबा का नाम महंत गीतानंद है और यह पंजाब से आए हैं।

Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

मध्यप्रदेश के हठयोगी राधेपुरी महाराज ने पिछले 12 सालों से अपना दाहिना हाथ ऊपर उठा रखा है।

Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

हरियाणा के हिसार से आए रमेश पुरी उर्फ खड़ेश्वरी महाराज 8 सालों से लगातार खड़े हैं। ये महंत खड़े होकर ही भोजन करते हैं और खड़े- खड़े ही नींद भी पूरी कर लेते हैं।

Maha Kumbh 2025 know about famous sadhu and sanyasi

महाकुंभ में गंगा पुरी महाराज का कद महज 3 फुट 8 इंच है। उन्होंने एक खास प्रतिज्ञा के तहत 32 सालों से स्नान नहीं किया है। वह महाकुंभ में असम से आए हैं।