प्रयागराज

बसंत पंचमी की दोपहर तक 85 लाख लोगों ने लगाई संगम में डुबकी, अभी तक 35 करोड़ श्रद्धालु पहुंचे महाकुंभ

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान बसंत पंचमी के अवसर पर दोपहर 12:00 बजे तक लगभग 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम स्नान किया है। उम्मीद जताई जा रही है कि आज भी दो करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम में डुबकी लगाएंगे।

less than 1 minute read

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बरकरार है। बसंत पंचमी के दिन दोपहर 12 तक लगभग 85 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में आस्था के डुबकी लगाई। इसके साथ ही महाकुंभ के दौरान संगम स्नान करने वालों की संख्या 35 करोड़ पर कर गई है। यानी कि अभी तक 35 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी लगाई है। यह आंकड़ा मेला प्रशासन द्वारा जारी किया गया है। उम्मीद जताई जा रही है कि शाम तक 2 करोड़ से भी अधिक श्रद्धालु बसंत पंचमी पर संगम स्नान करेंगे।

भगदड़ के बाद भी नहीं काम हुआ उत्साह
29 जनवरी यानी मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में हुई भगदड़ के कारण मेले का रंग जरूर फीका हुआ था, लेकिन श्रद्धालुओं का उत्साह बिल्कुल भी नहीं कम हुआ, और संगम स्नान के लिए श्रद्धालुओं का रेल लगातार प्रयागराज पहुंच रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर