1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ के लिए तैयारियां शुरू, केंद्र सरकार देगी 1500 करोड़ रुपए

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से यूपी को 1500 करोड़ रुपए मिलेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification
Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में संगम के तट पर लगने वाले महाकुंभ मेले की तैयारियों के लिए केंद्र सरकार ने यूपी को 1500 करोड़ रुपये देने पर सहमति जताई है। केंद्र ने पिछली बार 1200 करोड़ रुपये दिए थे। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को नई दिल्ली में आयोजित केंद्रीय कैबिनेट सचिव की बैठक के समक्ष महाकुंभ मेले की तैयारियों और उस पर खर्च संबंधी पूरा ब्यौरा प्रस्तुत किया।

महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

मुख्य सचिव ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने पर करीब 6500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए 405 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। बैठक में तय किया गया है कि रायबरेली से प्रयागराज को जाने वाले एक्सप्रेस वे को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कैब ड्राइवर और महिला से लूट करने के आरोप में DCP को हटाया, ट्रेनी SI गिरफ्तार, थाना प्रभारी समेत 3 सस्पेंड

दिसंबर तक पूरा होगा रिंग रोड का काम

दरअसल, यह एक्सप्रेसवे कई महीनों से अधूरा पड़ा है। इसी तरह प्रयागराज रिंग रोड का काम भी वांछित गति से नहीं चल रहा है। बैठक में तय किया गया कि आवागमन के लिए जरूरी है कि दिसंबर तक रिंग रोड का काम पूरा करा लिया जाए। इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दे दिया गया है।