महाकुंभ के लिए 405 परियोजनाओं को मिली स्वीकृति
मुख्य सचिव ने बताया कि महाकुंभ को दिव्य और भव्य बनाने पर करीब 6500 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान लगाया गया है। इसके लिए 405 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है। बैठक में तय किया गया है कि रायबरेली से प्रयागराज को जाने वाले एक्सप्रेस वे को दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा। दिसंबर तक पूरा होगा रिंग रोड का काम
दरअसल, यह एक्सप्रेसवे कई महीनों से अधूरा पड़ा है। इसी तरह प्रयागराज रिंग रोड का काम भी वांछित गति से नहीं चल रहा है। बैठक में तय किया गया कि आवागमन के लिए जरूरी है कि दिसंबर तक रिंग रोड का काम पूरा करा लिया जाए। इस संबंध में कार्यदायी संस्थाओं को निर्देश दे दिया गया है।