Mahakumbh 2025: शनिवार को जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने पर्यटन विकास के दृष्टिगत अलोपशंकरी देवी मंदिर, नागवासुकी मंदिर, दशास्वमेध मंदिर और वेणी माधव मंदिर में कराये जा रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण और समय से कार्य पूर्ण किए जाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कार्यों की नियमित जाँच कराते हुए गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है। कहा कि जरूरत पड़ने पर मैन पॉवर बढ़ा लें लेकिन हर हाल में समय पर सभी कार्य पूरा करें ।