7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh 2025: प्रयागराज में खुल गई ‘मां की रसोई’, महज 9 रुपये में मिलेगा भरपेट खाना

महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में 'मां की रसोई' का उद्घाटन किया है, जहां सिर्फ 9 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
maa ki rasoi in prayagraj

Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 में बनी 'मां की रसोई' खास तौर से गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए बनाई गई है जो श्रद्धालुओं को सस्ती और गुणवत्ता युक्त भोजन प्रदान करेगी।

'मां की रसोई' में क्या-क्या मिलेगा खाना

'मां की रसोई' में महज 9 रुपये में दाल, 4 रोटियां, सब्जी, चावल, सलाद और मिठाई दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने रसोई की स्वच्छता और भोजन की गुणवत्ता का भी निरीक्षण भी किया। उन्होंने किचन का दौरा किया और खुद भोजन परोसते हुए सेवा का संदेश भी दिया।

‘कला कुंभ’ का उद्घाटन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में अपने दौरे के दूसरे दिन सेक्टर 7 में बने 'कला कुंभ' का भी शुभारंभ किया। यह स्थान कुम्भ मेले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को दर्शाने वाला केंद्र है। इसमें कुम्भ के 150 वर्षों के ऐतिहासिक दस्तावेज, सरकारी रिपोर्टें, पांडुलिपियां और पुरातात्विक जानकारियां प्रदर्शित की गई हैं।

यह भी पढ़ें: Apple के फाउंडर Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell करेंगी महाकुंभ में कल्पवास, ये हस्तियां भी होंगी शामिल

कला कुंभ उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर और पुरातात्विक महत्व को संजोए हुए है। 5 एकड़ में फैले इस क्षेत्र में झांकियां और कलाकृतियां भी लगाई गई हैं। मुख्यमंत्री ने इसे कुम्भ के विकास का प्रमाणिक दस्तावेज बताते हुए प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

सेवा और संस्कृति का संगम

महाकुंभ 2025 की तैयारियों में यह पहल न केवल श्रद्धालुओं की सुविधा को बढ़ावा देगी बल्कि गरीब और जरूरतमंद लोगों को सम्मानजनक भोजन उपलब्ध कराएगी। साथ ही 'कला कुंभ' कुम्भ मेले के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व को संरक्षित करने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है।