5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Apple के फाउंडर Steve Jobs की पत्नी Laurene Powell करेंगी महाकुंभ में कल्पवास, ये हस्तियां भी होंगी शामिल

प्रयागराज में आयोजित होने वाले महाकुंभ का आयोजन पूरे विश्व का ध्यान आकर्षित कर रहा है। महाकुंभ में भाग लेने के लिए दुनियाभर के लाखों विदेशी मेहमान भी प्रयागराज पहुंच रहे हैं। इन्हीं में एक खास नाम है एपल कंपनी के को-फाउंडर स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल का।

less than 1 minute read
Google source verification
Steve Jobs

लॉरेन पॉवेल के साथ इंफोसिस फाउंडेशन की अध्यक्ष सुधा मूर्ति और जिंदल ग्रुप की चेयरपर्सन सावित्री जिंदल भी महाकुंभ में भाग लेंगी। दिवंगत स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंच सकती हैं।

13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी लॉरेन पॉवेल (Laurene Powell)

जानकारी के अनुसार, दिवंगत स्टीव जॉब्स (Steve Jobs) की पत्नी लॉरेन पॉवेल 13 जनवरी को प्रयागराज पहुंचेंगी। यहां वह महाकुंभ के दौरान संगम में स्नान करेंगी और कल्पवास करेंगी। उनके साथ अन्य दिग्गज हस्तियां भी महाकुंभ में भाग लेंगी। सुधा मूर्ति और सावित्री जिंदल के अलावा, भाजपा सांसद और अभिनेत्री हेमा मालिनी भी इस भव्य आयोजन में सम्मिलित होंगी।

यह भी पढ़ें: वंदे मातरम बोलने में तकलीफ होने वालों की क्यों हो महाकुंभ में एंट्री? शंकराचार्य सदानंद सरस्वती ने दिया बड़ा बयान

पौष पूर्णिमा के अवसर पर लगाएंगी डुबकी

लॉरेन पॉवेल पौष पूर्णिमा के अवसर पर संगम में अपनी पहली डुबकी लगाकर आध्यात्मिक अनुभव लेंगी। जानकारी के अनुसार उन्हें निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद के शिविर में ठहरने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही लॉरेन 19 जनवरी से शुरू होने वाली कथा की पहली यजमान भी होंगी और 29 जनवरी तक शिविर में रहेंगी।

ये हस्तियां भी होंगी शामिल

सुधा मूर्ति के लिए उल्टा किला के पास विशेष कॉटेज तैयार किया गया है जहां वह ठहरेंगी और संगम में स्नान करेंगी। वहीं, सावित्री जिंदल स्वामी अवधेशानंद और चिदानंद मुनि के शिविरों में रुकेंगी। भाजपा सांसद हेमा मालिनी जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज के शिविर में ठहरेंगी। महाकुंभ में इन दिग्गज महिलाओं की उपस्थिति न केवल आयोजन की भव्यता को बढ़ाएगी, बल्कि इसे वैश्विक मंच पर भी प्रमुखता भी दिलाएगी।