2025: Mahakumbhप्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओर से अमेरिका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, स्विटजरलैंड, कनाडा, मॉरीशस, मालदीव, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, जर्मनी जैसे सभी 196 देशों में प्रचार अभियान चलाया जाएगा। जिससे देशी-विदेशी पर्यटक महाकुम्भ 2025 के बारे में न सिर्फ जानें, बल्कि प्रयागराज के महाकुम्भ में उनके देशों से लोग यहां आएं। इसके साथ ही विश्व के अन्य देशों में रह रहे करोड़ों सनातन धर्मियों को भी इस महाकुम्भ से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा।
Mahakumbh 2025: वर्ष 2019 के कुम्भ में भी ऐसा ही रोड शो दुनिया के तमाम देशों में हुए था। प्रचार का कारण था कि 72 देशों के राजनयिक आए और अरैल में एक साथ उतने ही देशों के झंडे फहराए थे। इसके बाद दुनिया के 196 देशों के मेहमान प्रयागराज के कुम्भ के साक्षी भी बने थे। यही तैयारी अगले साल के मेले के लिए भी की जा रही है।