15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महाकुंभ में नागा संन्यासियों और श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामों के बीच गूंजे जयघोष

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में नागा संन्यासियों और देश-विदेश से आए करोड़ों श्रद्धालुओं ने अमृत स्नान के दौरान हर-हर गंगे के जयघोष के साथ अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा किया गया, और डीआईजी, एसएसपी समेत सभी अधिकारियों ने मौके पर जाकर व्यवस्थाओं की निगरानी की।

less than 1 minute read
Google source verification
महाकुंभ में नागा संन्यासियों और श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

महाकुंभ में नागा संन्यासियों और श्रद्धालुओं ने किया अमृत स्नान

Mahakumbh 2025: बसंत पंचमी के पवित्र अवसर पर सोमवार को त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान के लिए आस्था का जनसमुद्र उमड़ पड़ा। महाकुम्भ के तीसरे अमृत स्नान पर करोड़ों श्रद्धालु देर रात से ही पुण्य की कामना के साथ संगम की रेत पर एकत्रित होने लगे। हर-हर गंगे, बम बम भोले और जय श्री राम के गगनभेदी उद्घोष से पूरा मेला क्षेत्र गूंज उठा। सीएम योगी के विशेष निर्देश पर सुरक्षा के ऐसे पुख्ता इंतजाम रहे कि परिंदा भी पर न मार सके। यहां डीआईजी और एसएसपी खुद मैदान में उतरकर व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे थे।

स्नान के बाद दान-पुण्य करते नजर आए श्रद्धालु

श्रद्धालुओं के साथ साधु-संत, महामंडलेश्वर और देश-विदेश से आए भक्त संगम में पवित्र डुबकी लगाते नजर आए। इसके साथ ही सुरक्षा के बेहद कड़े इंतजाम किए गए थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अमृत स्नान के लिए अद्भुत और दिव्य महाकुम्भ की सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई। यातायात पूरी तरह सुचारु रहा और श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा। स्नान के बाद श्रद्धालु दान-पुण्य करते दिखे।

यह भी पढ़ें: 30 तस्वीरों में देखें आखिरी अमृत स्नान की भव्य झलक, संतों ने लहराए तलवार और त्रिशुल

महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप बना आकर्षण का केंद्र

बसंत पंचमी पर अमृत स्नान के दौरान महाकुम्भ का डिजिटल स्वरूप भी आकर्षण का केंद्र रहा। जहां हर व्यक्ति इस दिव्य अनुभूति को अपने कैमरे में सुरक्षित करने के लिए उत्साहित नजर आया। संगम तट पर फूल-मालाओं से लदे संतों पर उत्साहित श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया। जिससे पूरे महाकुम्भ का माहौल और भव्य बन गया।