
Mahakumbh Amrit snan: प्रयागराज में चल रहा दिव्य और भव्य महाकुंभ का तीसरा बसंत पंचमी का अमृत स्नान अलौकिक और रोचक तरीके से प्रारंभ हुआ। सुबह के 4 बजे से अखाड़ों ने संगम स्नान के लिए रवानगी शुरू की। सबसे पहले महानिर्वाणी अखाड़े ने ढोल ताशा के साथ संगम की ओर प्रस्थान किया। इस दौरान सैकड़ो साधु संत नाश्ते गाते हुए जय श्री राम हर हर महादेव के नारे के साथ अपने कैंप से संगम की ओर पहुंचे। जहां सभी साधु संतों ने हर हर महादेव की गूंज के साथ संगम में आस्था की डुबकी लगाई।
सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम
29 जनवरी मौनी अमावस्या के दिन संगम पर हुई घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। बसंत पंचमी पर स्नान से पहले ही संगम और आसपास के घाटों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात रहा। पुलिस के अलावा आरएफ और एनडीआरएफ की टीमों की भी संख्या बढ़ाई गई है। इसके अलावा मेला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी भी घाटों पर मुस्तैद रहे।
Updated on:
03 Feb 2025 07:06 am
Published on:
03 Feb 2025 04:55 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
