31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mahakumbh: पुष्पा-2 के प्रमोशन और मिश्र देश का वीडियो लगा कर महाकुंभ को बदनाम करने की कोशिश, इन 22 लोगों पर हुई कार्रवाई

Mahakumbh: प्रयागराज में चल रहे विश्व के सबसे बड़े मेले महाकुंभ की छवि धूमिल करने के लिए दर्जनों लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर फर्जी वीडियो लगाकर अफवाह फैलाई गई। जिस पर अब महाकुंभ पुलिस द्वारा कड़ी निगरानी करते हुए बड़ी कार्रवाई की जा रही है। ऐसे में 22 और सोशल मीडिया अकाउंट संचालकों पर एफआईआर दर्ज कराई गई है।

less than 1 minute read
Google source verification

Mahakumbh: महाकुंभ मेले को बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो को महाकुंभ का बताकर भ्रामक पोस्ट करने पर पुलिस ने 22 और सोशल मीडिया अकाउंट पर मुकदमा दर्ज किया है। इसके पहले भी दर्जनों लोगों पर भी कार्रवाई की जा चुकी है। इन 22 लोगों द्वारा दो पुराने वीडियो मेले से जोड़कर पोस्ट किए गए हैं। जिसमें एक वीडियो मिस्र देश का है और दूसरा पुष्पा 2 फिल्म की प्रमोशन का है। महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले अब तक में कुल 53 सोशल मीडिया अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है।

इन फर्जी वीडियो को बताया महाकुम्भ का
एक दिन पूर्व जिन 22 सोशल मीडिया अकाउंट पर कार्रवाई हुई है, उनमें से सात लोगों द्वारा मिस्र देश का एक वीडियो पोस्ट कर महाकुंभ का बताते हुए भ्रामक जानकारी साझा की गई है। वहीं, दूसरा वीडियो बिहार का है। इसमें पुष्पा-2 फिल्म के प्रमोशन से संबंधित कार्यक्रम के वीडियो को भ्रामक रूप से महाकुंभ का बताकर अफवाह फैलाई गई। कहा गया कि कुंभ में राष्ट्रवादी और सनातनी लोगों ने आर्मी वालों पर चप्पलें फेंकीं। इसमें कुल 15 सोशल अकाउंट पर केस दर्ज किया गया है।

मिस्त्र देश का वीडियो फैलाने पर इन सात पर केस
1-इंडिया विथ कांग्रेस (UWCforYouth) एक्स (एक्स)
2-हरिंद्रा कुमार राव (kumar.harindra.rao) इंस्टाग्राम
3-अनिल पटेल (_1_4_3_anil_patel) इंस्टाग्राम
4- विशाल बाबू (a.v.r_rider_0) इंस्टाग्राम
5-नेमी चंद (nemichand.kumawat.2022) इंस्टाग्राम
6-शिफा भदौरिया (bhadoriya6285) इंस्टाग्राम
7-हेलो प्रयागराज (Hello_Prayagraj) यू-ट्यूब

पुष्पा-2 के प्रमोशन के वीडियो पर इन पर केस
1-इंद्रजीत बरक (inderjeetbarak) एक्स (एक्स)
2-सुनील (sunil1997_) एक्स (एक्स)
3-निहाल शेख mr_nihal_sheikh एक्स (एक्स)
4-डिंपी (Dimpi77806999) एक्स (एक्स)
5-सत सेवा (lalitjawla76) एक्स (एक्स)
6-संदेश वटक न्यूज (Sandeshvataksv) एक्स (एक्स)
7-लोकेश मीना (LOKESHMEEN46402) एक्स (एक्स)
8-राज सिंह चौधरी RajSingh_Jakhar एक्स (एक्स)
9-यूनुस आलम (Facebook account)
10- अमीनुउद्दीन सिद्दीकी (Facebook account)
11-अरविंद सिंह यादव अहीरवाल (Facebook account)
12-शिवम कुमार कुशवाहा (Facebook account)
13-जैन रेनू (Facebook account)
14-अमित कुमार II (Facebook account)
15-मेहत्तर एक योद्धा बलिया (Facebook account)