
Mahakumbh update: बसंत पंचमी पर लाखों की तादात में श्रद्धालु संगम क्षेत्र में पहुंचे हैं। सभी द्वारा विभिन्न घाटों पर आस्था की डुबकी लगाई जा रही है। उधर सुबह के 4 बजे से ही अखाड़े के साधु संत भी संगम में अमृत स्नान कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखते हुए मेला प्राधिकरण द्वारा अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर को बंद करने का फैसला लिया गया है। ऐसे में आज श्रद्धालुओं को अक्षय वट के साथ लेटे हुए हनुमान जी का भी दर्शन नहीं हो पाएगा।
सुरक्षा के दृष्टिगत लिया गया फैसला
मेला प्रशासन ने सोमवार को यानी बसंत पंचमी के मौके पर बड़े हनुमान मंदिर और अक्षय वट का दर्शन बंद करने का फैसला सुरक्षा के दृष्टिगत लिया है। संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया गया। जिससे कि सभी श्रद्धालु संगम स्नान करके सुरक्षित वापस जाएं और कोई भी व्यवस्था प्रभावित न हो।
Published on:
03 Feb 2025 08:04 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
