23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोने की चेन देखने दुकान पहुंचा युवक, 10 चेन लेकर हुआ फरार, CCTV में कैद हुई घटना

मिर्जापुर रोड स्थित एडीए मोड़ पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स नामक दुकान से एक युवक करीब नौ लाख रुपये की दस सोने की चेन लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह युवक पिछले तीन दिनों से ग्राहक बनकर दुकान पर आ रहा था।

2 min read
Google source verification
नौ लाख रुपये की दस सोने की चेन लेकर फरार

नौ लाख रुपये की दस सोने की चेन लेकर फरार

प्रयागराज के नैनी थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक आभूषण की दुकान में चौंकाने वाली चोरी की वारदात सामने आई है। मिर्जापुर रोड स्थित एडीए मोड़ पर महालक्ष्मी ज्वैलर्स नामक दुकान से एक युवक करीब नौ लाख रुपये की दस सोने की चेन लेकर फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि यह युवक पिछले तीन दिनों से ग्राहक बनकर दुकान पर आ रहा था।

कैसे दी वारदात को अंजाम?

जानकारी के अनुसार, एडीए कॉलोनी निवासी राजेश वैश्य की महालक्ष्मी ज्वैलर्स नामक दुकान है। शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे एक युवक दुकान पर पहुंचा। उस समय दुकान में राजेश की पत्नी प्रीति मौजूद थीं। युवक ने कहा कि वह अपनी मां के लिए चेन खरीदना चाहता है, और उसने 8-9 ग्राम वजन की चेन दिखाने को कहा।

प्रीति ने जैसे ही चेन निकालकर दिखाई, युवक ने उनमें से एक पसंद की और उसकी कीमत पूछी। प्रीति जैसे ही चेन की तौल करने के लिए पलटीं, युवक ने दस चेन का पूरा गुच्छा उठाया और दुकान से भाग निकला। प्रीति शोर मचाती हुई बाहर दौड़ी लेकिन तब तक युवक फरार हो चुका था।

पहले से रेकी कर रहा था शख्स

दुकानदार राजेश वैश्य ने बताया कि यह युवक पिछले तीन दिन से लगातार दुकान पर आ रहा था, और हर बार चेन दिखाने को कहता था। शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे भी वह दुकान पर आया था और पैसे लाने की बात कहकर चला गया था। शाम को फिर लौटा और चोरी को अंजाम दे गया।

सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। वीडियो फुटेज में युवक को साफ देखा जा सकता है, जिसके आधार पर नैनी पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और दुकानदार को साथ लेकर चौराहे के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम ने बताया कि युवक की पहचान के लिए टीमें लगा दी गई हैं। साथ ही एसओजी को भी जांच में लगाया गया है। पुलिस को भरोसा है कि जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।