12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

त्यौहार से पहले मंडी भाव हाई, प्याज और फ्रूट्स ने लगाया महंगाई का चौका

Mandi Rate: दीपावली और छठ पूजा की आहट शुरू हो गई है। मंडी के रेट भी त्योहारी सीजन के बीच बढ़-घट रहे हैं। आइए यूपी के मंडियों में अनाज, फ्रूट्स और ऑइल के रेट को जानते हैं...

2 min read
Google source verification
grain_market_5177654-m.jpg

UP Mandi Rate: उतर प्रदेश की मंडियों में फसलों के भाव क्या-क्या चल रहे है। देश का नॉर्थ स्टेट भरपूर सिंचाई क्षेत्र वाला है। यहां लगभग सभी प्रकार की फसलों की पैदावार होती है। यूपी में फसलों की अच्छी पैदावार होने के कारण कृषि व्यापार भी फलता-फूलता आ रहा है।

हर-रोजाना UP की मंडियों में देश के कई राज्यों के व्यापारी फसलों की खरीदी-बिक्री करते है, जिससे इनके दामों में 200 से 300 रुपए का उतार चढ़ाव देखने को मिलता है।

आइए जानते है आज मंडी भाव क्या है, नीचे दिए गए भाव अलग-अलग मंडियों के हैं...

प्रमुख आवक फसलेंअधिकतम भाव रु / क्विंटल में

धान – बासमती 1509-3450/-
गेहूं 2590/- के आस-पास
गेहूं शरबती- 3420/- के आस-पास
मक्का- 1960/- मैनपुरी मंडी
जौ- 2020/- कानपुर मंडी
बाजरा - 2150/- के आस-पास
ज्वार लाल- 3140/- कानपुर मंडी

आइए अब तिलहन के मंडी भाव को जान लेते है

सोयाबीन - 4500/- ललितपुर मंडी
सरसों - 5900/-के आस-पास
तिल सफेद - 12340/- कानपुर मंडी
मूंगफली - 6850/-
मूंगफली छिलका सहित - 6050/- के आस-पास
अलसी - 5230/ - वाराणसी मंडी

सब्जियों का भाव ने कितना रुलाया आइए इसको भी जान लेते हैं...

प्रमुख आवक फसल अधिकतम भाव रु / क्विंटल में
प्याज – लाल 4100/-
प्याज – सफेद 2350/-
आलू 1090/-
टमाटर 1750/-
पत्ता गोभी 2000/-
लहसुन 9550/-
हरी मिर्च 2000 से लेकर 4500/-
हरी मटर 6500/-
गाजर 2500/-

पायनियर सरसों बी श्रीराम सरसों बीज

लौकी 1270/- मेरठ
शिमला मिर्च 4360/- वाराणसी मंडी
पालक 1520/-
बैंगन 950 से 2000/- तक
नीबू 5200/- के आस-पास
खीरा 2600/-

त्योहारी सीजन में फल-फ्रूट्स के रेट में कितना आया उछाल, आइए जान लेते हैं

आवक फसलों के नाम अधिकतम भाव रु / क्विंटल में

पपीता 3050/- कानपुर मंडी
केला पका हुआ 2540/- के आस-पास
अनार 13000/- के आस-पास
अमरूद 3550/-
सेब 7400/-

यूपी दलहन मंडी आज का भाव

आवक फसलों के नाम अधिकतम भाव रु / क्विंटल में
चना देसी 6950/-
डॉलर चना 8500/- के आस-पास
अरहर / तुअर 9600/- के आस- पास
मूंग दाल 8930/-
मसूर / मसूरी 7020 /- के आस- पास
उड़द / उड़दा 9400/- के आस- पास
पीली मटर 4550/- कानपुर

आज के गेंहू के रेट कुछ इस तरह से हैं
यूपी की लगभग सभी मंडियों में इन दिनों गेहूं की बात करें तो 1900 से 2600 रु/क्विंटल के आस-पास के भाव देखने को मिल रहे है।

अनाज मंडी भाव
उत्तर प्रदेश मंडियों के ताज भाव देखने के लिए विजिट करिए https://www.patrika.com/uttar-pradesh-news/ पर फल-फ्रूट्स की मंडियों के रोजाना के भाव अपडेट होते रहते है