
युवा नेता आदेश यादव समेत क्षेत्रीय स्तर के 31 यादव नेताओं ने भादजपा की सदस्यता हासिल किया
प्रयागराज. पिछले पांच साल से लगातार गिरते जनाधार से चिंतित समाजवादी पार्टी के लिए एक और मुश्किल आ गई है। भाजपा एक के बाद एक यादव सम्मेलन के जरिये यूपी में सपा का जनाधार कम करने में जुटी है। अभी कुछ दिन पहले ही प्रय़ागराज के सर्किट हाउस में भाजपा ने यादव सम्मेलन कर यादवों को अपनी ओर खींचने का जतन किया था वहीं रविवार को भी मुंडेरा में यादव सम्मेलन कर सपा के वोटबैंक को अपने खेमें में लाने की कोशिश की गई। इस सम्मेलन सपा के युवा नेता आदेश यादव समेत क्षेत्रीय स्तर के 31 यादव नेताओं ने भादजपा की सदस्यता हासिल किया।
रविवार को मुंडेरा में बोलते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मनीष गुप्त ने कहा कि मान-सम्मान व स्वाभिमान के लिए राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जुड़कर नंदवशियों ने भाजपा की सरकार बनाई है। कहा कि जो लोग ये अफवाह फैलाते हैं कि भाजपा की सरकार यादवों के हितों की अनदेखी कर रही है उन्हे ये ध्यान देना चाहिए कि पीएम मोदी ने अपना ओएसडी अमित कुमार यादव को बनाकर देश में एक विधान एक निशान और एक राष्ट्र बनाने में अतुलनीय भूमिका निभाया।
इतना ही नहीं भाजपा नेता ने कहा कि यादव भाईयों को ये भी सोचना चाहिए कि भाजपा ने ही प्रतापगढ़ के बाबू लाल गौड़ को मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया था।
राजीव यादव को खेल सचिव मोदी सरकार ने बनाया। भाजपा ने कार्यकर्ता भूपेंद्र यादव की बुद्धि क्षमता और योग्यता को देखकर उत्तर प्रदेश का ही नहीं बल्कि महाराष्ट्र का भी प्रभारी बनाया और राष्ट्रीय महासचिव बनाकर यादव समाज को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया। भाजपा नेता और कार्यक्रम संयोजक चंद्रमा सिंह यादव ने कहा कि मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव ने सिर्फ परिवादवाद को बढ़ावा दिया है। ये समाजवादी पार्टी बस कहने के लिए समाजवादी है लेकिन इसकी हकीकत सिर्फ परिवारवादी की है।
31 ने थामा भाजपा का दामन
मुंडेरा में आयोजित यादव सम्मेलन में 31 युवा नेताओं ने भाजपा की सदस्यता ली। सपा के नेता रहे आदर्श यादव की अगुलाई में लोगों का कमल का दामन थाम कर भाजपा को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।
Published on:
14 Oct 2019 12:50 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
