
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी और PM मोदी
New Parliament Building Inauguration: AIMJ यानी ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने केंद्र सरकार के सपोर्ट में बयान देते हुए कहा, ”पार्लियामेंट की नई बिल्डिंग का उद्घाटन 29 मई को होना है। इस बिल्डिंग का पीएम मोदी के हाथों उद्घाटन होना है। जिसे लेकर पूरे देश में सियासी तनातनी शुरू हो गई है। बहुत से नेताओं ने कार्यक्रम का बॉयकाट करने का फैसला लिया है।”
PM के नेतृत्व में यह नई पार्लियामेंट बिल्डिंग बनकर तैयार हुई
AIMJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने आगे कहा, नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग का उद्घाटन करने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हक है। हम सभी ने देखा है कि केन्द्र सरकार के नेतृत्व में ये नई पार्लियामेंट की बिल्डिंग बन कर तैयार हुई और जब ये बिल्डिंग बनी तो खुद प्रधानमंत्री भी इसके बनने में काफी इंटरेस्ट लेते हुए दिखाई दे रहे थे। उनके ही नेतृत्व में यह नई पार्लियामेंट बिल्डिंग बनकर तैयार हुई है।
पार्लियामेंट का उद्घाटन देश के PM ही करेंगें
मौलाना बरेलवी ने PM के पार्लियामेंट बिल्डिंग का उद्घाटन करने का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा, “अगर नई बिल्डिंग का उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री से नहीं कराया जाए तो क्या पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से कराया जाए?”
इसी दौरान उन्होंने कहा, “उन लोगों को शर्म आनी चाहिए जो इस बात का लोग विरोध कर रहे हैं। मैं पार्लियामेंट के तमाम मुस्लिम सदस्यों से अपील करता हूं कि नए संसद भवन के उदघाटन कार्यक्रम में जरूर शामिल हुए।”
असदुद्दीन ओवैसी के बहकावे में न आएं- AIMJ अध्यक्ष
वहीं इसके बाद बरेलवी ने AIMI के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, “इनके बहकावे में न आएं। तय तारीख पर प्रोग्राम में भाग लेकर भारत को मिलने वाली सौगात को अपनी आंखों से देखकर इस पल के ऐतिहासिक गवाह बने।”
Updated on:
25 May 2023 05:35 pm
Published on:
25 May 2023 05:34 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
