13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शहर में जल्द शुरू होगा मेट्रो का संचालन, 39 स्टेशन और 44 किलोमीटर तक होगा रूट

यूपी के इस शहर के भीतर होने वाली ट्रैफिक समस्या से अब बहुत जल्द लोगों को निजात मिल जाएगी। इसके लिए 44 किलोमीटर के रूट में 39 मेट्रो स्टेशन बनाए जाने की तैयारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
metro_in_prayagraj.jpg

यूपी के संगमनगरी में लाइट मेट्रो ट्रैक बिछाने की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। इसके लिए परेड मैदान में मुख्य स्टेशन बनाया जाएगा। ट्रैफिक नियंत्रण और यातायात की सुगम व्यवस्था के लिए लाइट मेट्रो का संचालन दो रूटों में किया जाएगा। इसके निर्माण में लगभग 8747 करोड़ रूपए खर्च होंगे। प्रयागराज के बम्हरौली से लेकर झूंसी तक 23 किलोमीटर और दूसरी ओर शांतिपुरम से छिवकी तक 21 किलोमीटर की दूरी में मेट्रो चलाई जाएगी।

बम्हरौली से झूंसी के बीच 20 स्टेशन और शांतिपुरम से छिवकी तक 19 स्टेशन बनाए जाएंगे। हर एक स्टेशन पर मेट्रो का एक से दो मिनट तक ठहराव होगा। पीडीए वीसी अरविंद चौहान ने बताया कि लाइट मेट्रो निर्माण के लिए स्टेक होल्डर के साथ बैठक हो चुकी है और स्वीकृति के लिए शासन को प्रस्ताव भी भेजा गया है। उन्होंने बताया कि एनओसी प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। सरकार से अनुमति मिलते ही तेजी से निर्माण शुरू कराया जाएगा।

गंगा और यमुना पर बनेगा पुल
प्रयागराज शहर में मेट्रो संचालन के लिए गंगा और यमुना नदी पर पुल का निर्माण होगा। फाफामऊ और झूंसी में ट्रैक के लिए एक से दो किलोमीटर और छतनाग को अरैल से जोड़ने के लिए लगभग डेढ़ किलोमीटर का पुल भी बनाया जाएगा।

सुभाष चौराहा और मेडिकल चौराहा पर भी होगा स्टेशन
प्रयागराज में लाइट मेट्रो संचालन के बाद शहर में यात्रा बहुत आसान हो जाएगी। लाइट मेट्रो शहर के मुख्य रेलवे स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यात्रियों की सुविधा और सहुलियत के लिए सुभाष चौराहा, मेडिकल चौराहा, तेलियरगंज, यूनिवर्सिटी रोड आदि प्रमुख स्थानों पर मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा।