24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद प्रेमी ने बनाई दूरी, कहा- शिकायत की तो वीडियो कर दूंगा वायरल

मुकदमा दर्ज पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी

2 min read
Google source verification
Misbehaved for two years by pretending to marry

दो साल तक रिलेशन में रहने के बाद प्रेमी ने बनाई दूरी, कहा- शिकायत की तो वीडियो कर दूंगा वायरल

प्रयागराज। प्रतियोगी छात्रा के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसका वीडियो वायरल करने की धमकी का मामला सामने आया है । पीड़िता की तहरीर पर धूमनगंज पुलिस ने शिवम और हैप्पी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता का आरोप है कि शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और फिर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी है। हालांकि आरोपी अभी तक फरार है जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक भदोही जिले के ज्ञानपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला है पुलिस आरोपी की तलाश में लगी हुई है।

इसे भी पढ़े -जानिए जवाहर यादव से जवाहर पंडित बनने की कहानी, जिनकी मौत पर यूपी की सियासत में मची थी खलबली


प्रतियोगी छात्र धूमनगंज इलाके की रहने वाली है 2016 मे वह प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही थी। उसकी मुलाकात शिवम नाम के युवक से हुई आरोप है कि जनवरी 2017 में शिवम ने हरवारा स्थिति अपने फ़्लैट पर बुलाया जहां शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। आरोप है की युवक उसके साथ दो सालों तक दुष्कर्म करता रहा बीते माह छात्रा ने जो शादी के लिए दबाव बनाया तो शिवम ने आर्य समाज मंदिर बरौनी से विवाह के लिए रसीद कटवाई यह भी कहा कि वह अपने परिवार वालों को शादी में लेकर आएगा। घर जाने के बाद शिवम ने छात्रा से दूरी बना ली। कई दिनों तक छात्रा से सम्पर्क न करने के बाद जब छात्रा ने उसे फोन किया तो आरोपी ने उससे शादी करने से मना कर दिया।


धमकी देते हुए कहा कि उसने परेशान किया उसकी शिकायत की तो उसका अश्लील वीडियो वायरल कर देगा और उसे बदनाम कर देगा। धमकी मिलने के बाद परेशान छात्रा ने कई थानों पर शिकायत की लेकिन सुनवाई नहीं हुई एसएसपी से गुहार लगाई जिन के आदेश के बाद इंस्पेक्टर धूमनगंज ने मुकदमा दर्ज किया और मामले की जांच में जुटे हैं। धूमनगंज पुलिस के मुताबिक़ आरोपी की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी।