1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला को बंधक बनाकर व्यापारी के घर से लाखों की लूट, ढाई लाख नकद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश

यमुनापार के जारी बाजार में शुक्रवार सुबह दो बदमाश एक घर में घुसे और वहां अकेली महिला को बंधक बनाकर मारपीट की। बदमाश ढाई लाख रुपये नकद और करीब 25 तोला सोने के आभूषण लूटकर फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
नकद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश

नकद और 25 तोला सोना ले उड़े बदमाश

प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र स्थित जारी बाजार में शुक्रवार सुबह उस वक्त हड़कंप मच गया जब बेखौफ बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला से मारपीट की और लाखों की लूट को अंजाम देकर फरार हो गए। बदमाशों ने महिला को कमरे में बंद कर दिया और अलमारी का ताला तोड़कर ढाई लाख रुपये नकद और लगभग 25 तोला सोने के आभूषण लूट लिए।

मंदिर से लौटते समय पकड़ी गई महिला

घटना जारी बाजार के रहने वाले किराना व्यापारी राजकुमार केसरवानी के घर पर हुई। शुक्रवार सुबह वह अपनी दुकान पर चले गए थे, जबकि उनके बच्चे स्कूल गए थे। घर में उनकी पत्नी राधा केसरवानी अकेली थीं। पूजा के लिए मंदिर जाने के बाद जैसे ही राधा घर लौटीं, पहले से घात लगाए बैठे दो बदमाशों ने उनका मुंह दबा लिया और उन्हें जबरन ऊपर के कमरे में ले जाकर बंद कर दिया। वहां उनके साथ मारपीट की गई और लूट को अंजाम दिया गया।

मदद के लिए पुकारती रही पीड़िता

कमरे में बंद राधा मदद के लिए खिड़की से आवाज लगाती रहीं, लेकिन आसपास कोई सुन नहीं पाया। कुछ देर बाद एक ट्राली वाले ने उनकी चीख सुनी और तत्काल उनके पति को सूचना दी। राजकुमार केसरवानी जब घर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राधा कमरे में घायल अवस्था में बंद थीं और घर का सामान बिखरा पड़ा था।

पुलिस और फोरेंसिक टीम ने की जांच

घटना की सूचना मिलते ही कौंधियारा थाने की पुलिस, एसीपी विवेक यादव, थाना प्रभारी कुलदीप शर्मा, एसओजी टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घर और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिसमें दो संदिग्ध दिखाई दिए हैं।

बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

एसीपी विवेक यादव ने बताया कि अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस, एसओजी और सर्विलांस टीमें उनकी तलाश में जुटी हैं। जल्द ही इस घटना का खुलासा किए जाने की बात कही जा रही है।

दिनदहाड़े हुई इस दुस्साहसिक वारदात ने इलाके में दहशत फैला दी है और सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में आक्रोश है और वे जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।