
प्रयागराज। भाजपा के करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश मौर्या और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजीव गुप्ता ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। नो इंट्री व सुविधा शुल्क के नाम पर प्रति ट्रक छह हजार रुपये लिए जा रहे हंै। वाहनों की जांच व चालान के नाम पर खूब अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने शासन से दोनों अधिकारियों को प्रयागराज से हटाने की मांग की है। पूरी शिकायत का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विधायक पीयूष रंजन निषाद ने पत्र में लिखा है कि इन अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पूरे यमुनापार में जाम लगता है। प्रयागराज-मिर्जापुर और प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर दिनभर ट्रकों की लाइन लगी रहती है। ऐसे में एंबुलेंंस और स्कूली वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं।
क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश मौर्या ने कहा कि विधायक किस उद्देश्य से आरोप लगा रहे हैं, यह उन्हें जानकारी नहीं है। पूरी घटना में किसी तरह की संलिप्तता नहीं है। वहीं ट्रकों की वसूली, चालान आदि से भी रिश्ता न होने की बात करते हुए राजेश मौर्या ने कहा कि जब अधिकारियों द्वारा पूछा जाएगा तो उनके पास स्पष्ट जवाब होगा। वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने अपना सीयूजी नंबर नहीं उठाया।
Published on:
18 Sept 2023 03:12 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
