12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

prayagraj: भाजपा विधायक का आरोप, ट्रक मालिकों से छह हजार की रिश्वत लेते हैं परिवहन अधिकारी

प्रयागराज के करछना से भाजपा विधायक पीयूष रंजन निषाद ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर जिले के क्षेत्रीय परिवहन अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कमिश्रर विजय विश्वास पंत के आदेश पर एडीएम जगदंबा प्रसाद व अन्य अधिकारियों ने जांच भी शुरू कर दी है। शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
latter_1.jpg

प्रयागराज। भाजपा के करछना विधायक पीयूष रंजन निषाद ने परिवहन मंत्री को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश मौर्या और क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजीव गुप्ता ओवरलोड ट्रकों से अवैध वसूली की जा रही है। नो इंट्री व सुविधा शुल्क के नाम पर प्रति ट्रक छह हजार रुपये लिए जा रहे हंै। वाहनों की जांच व चालान के नाम पर खूब अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने शासन से दोनों अधिकारियों को प्रयागराज से हटाने की मांग की है। पूरी शिकायत का पत्र भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

विधायक पीयूष रंजन निषाद ने पत्र में लिखा है कि इन अधिकारियों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के कारण पूरे यमुनापार में जाम लगता है। प्रयागराज-मिर्जापुर और प्रयागराज-रीवा राजमार्ग पर दिनभर ट्रकों की लाइन लगी रहती है। ऐसे में एंबुलेंंस और स्कूली वाहन भी घंटों जाम में फंसे रहते हैं।

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रशासन राजेश मौर्या ने कहा कि विधायक किस उद्देश्य से आरोप लगा रहे हैं, यह उन्हें जानकारी नहीं है। पूरी घटना में किसी तरह की संलिप्तता नहीं है। वहीं ट्रकों की वसूली, चालान आदि से भी रिश्ता न होने की बात करते हुए राजेश मौर्या ने कहा कि जब अधिकारियों द्वारा पूछा जाएगा तो उनके पास स्पष्ट जवाब होगा। वहीं क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन संजीव गुप्ता ने अपना सीयूजी नंबर नहीं उठाया।


बड़ी खबरें

View All

प्रयागराज

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग