
मो.मुस्लिम कौन हिस्ट्रीशीटर या बिल्डर अतीक गैंग में 14 नंबर पे है मो मुस्लिम
माफिया अतीक का करीबी मो मुस्लिम पुलिस रिकॉर्ड में अतीक गैंग में 14 no का सदस्य है जबकि उसका भाई अच्छे उर्फ रुखसार पांचवे नंबर पे है मो मुस्लिम और उसका भाई अच्छे पुलिस रिकॉर्ड में भू माफिया के रूप में दर्ज हैं इन हिस्ट्रीशीटर भाईयो ने खुल्दाबाद इलाके में 50 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा कर लिया था तब पुलिस ने उसे खाली कराया था मो मुस्लिम खुल्दाबाद थाने का हिस्ट्रीशीटर है इस पर 16 मुकदमे दर्ज है इनमे प्रयागराज के खुल्दाबाद में 2 ,कर्नलगंज थाने में 2,धूमनगंज थाने में 8,करेली में 3,और लखनऊ में 1 मुकदमा दर्ज है ये जालसाजी,हत्या का प्रयास,सरकारी जमीन पर कब्जा आदि हैं करेली में गैंगस्टर एक्ट 7सीएलए खुल्दाबाद में गैंगस्टर एवम् गुंडा एक्ट में केस दर्ज है उसकी हिस्ट्री शीट का नंबर 145A hai प्रयागराज ही में नही मुस्लिम की दबंगई लखनऊ में भी कायम है उसने लखनऊ के खदरा इलाके में रहने वाले नसीर से जमीन का एग्रीमेंट करवाया और आलीशान अपार्टमेंट खड़ा कर दिया अतीक के नाम पर मुस्लिम ने एग्रीमेंट से अधिक जमीन पर कब्जा भी कर लिया जो फ्लैट नसीर के हिस्से में थे उसे भी कब्जा कर लिया
Published on:
20 Apr 2023 01:52 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
