
allahabad univesity
प्रयागराज| इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्कालीन शैक्षणिक सत्र में विश्वविद्यालय के छात्रों को पढ़ाई के साथ बेहतर भविष्य को सवारने की भी तैयारी है ।ग्रेजुएशन फर्स्ट ईयर के नव प्रवेशी छात्रों का कैरियर बनाने के लिए विश्वविद्यालय में मॉडल करियर सेंटर स्थापित करने की तैयारी में है । जिसमे विवि की ओर से उन्हें जॉब ओरिएंटेड ट्रेनिंग दी जाएगी । जिसकी अनुमति विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आर एल हंगलू ने दे दी है । इसके लिए कैरियर सेंटर में देश के नामी.गिरामी कंपनियों के एक्सपर्ट को विश्वविद्यालय में आमंत्रित करेगा और उनके अनुभव छात्रों के करियर को बेहतर बनाने में कारग़र साबित होंगे ।
विवि की यह सराहनीय पहल छात्रों को प्राइवेट सेक्टर में जॉब दिलाने के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी । इसके लिए कैम्पस में हर दिन दो घंटेअतिरिक्त क्लासेस चलाई जाएंगी। छात्रों की कैरियर काउंसलिंग के लिए इंफोसिस पीरामल फाउंडेशन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन और आदित्य बिरला ग्रुप जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के एचआर डिपार्टमेंट के प्रतिनिधि को आमंत्रित करने की तैयारी है । विवि से मिली जानकारी के अनुसार विवि प्रशासन छात्रों के भविष्य को लेकर बेहद गंभीर है । कैम्पस में देश भर से आने वाले छात्रों के लिए जॉब आसानी से मिल सके इसके लिए यह प्रयास किये जा रहे है ।
विश्वविद्यालय के स्थापित होने वाले मॉडल करियर सेंटर के कॉमन हाल में 16 अगस्त से क्लासेस शुरू की जाएंगी । रोजाना 2 घंटे और सप्ताह में तीन दिन क्लासेस चलाई जाएगी । छात्रों को किसी भी कंपनी में आसानी से जॉब मिले इसके लिए बायोडाटा किस तरह से बनाया जाए इसकी ट्रेनिंग दी जाएगी । छात्रों को यह बताया जाएगा की किस तरह से खुद को प्रस्तुत किया जाना चाहिए जिससे समाने वाले व्यक्ति को आप विश्वास सके । इंटरव्यू के दौरान किस तरह से आना है ।एक्सपर्ट छात्रों को बताएंगे कि सामने किस तरह से बैठे । कैसे उनका बॉडी लैंग्वेज हो । किस तरह से ड्रेस पहने इंटरव्यू में घबराहट ना दिखाएं । इसको लेकर ट्रेनिंग देने की तैयारी है।करियर सेंटर में बीए, बीएससी ,बायो मैथ्स और बीकॉम फर्स्ट ईयर के छात्रों का रजिस्ट्रेशन 5 अगस्त से शुरू होगा । रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड लाना जरूरी होगा। सभी छात्रों को दिन पहले मैसेज भेजकर बताया जाएगा कि संबंधित दिन किस कंपनी के प्रतिनिधि आप को ट्रेनिंग देने आ रहे है ।
Published on:
03 Aug 2019 04:09 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
