
UP weather News
UP Weather Alert: उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश के बाद एक बार फिर गर्मी अपना असर दिखा रही है। राज्य के अधिकांश हिस्सों में बीते 48 घंटे में तेज बारिश कहीं नहीं हुई है, इस वजह से उमस भरी गर्मी से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र, लखनऊ के मुताबिक 17 अगस्त से उत्तर प्रदेश के मौसम में कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम की बदली परिस्थितियों की वजह से बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
मानसून द्रोणी 17 अगस्त से दक्षिण की ओर खिसकेगी
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बंगाल की खाड़ी पर संभावित कम दबाव के क्षेत्र के प्रभाव से पिछले काफी दिनों से हिमालय की तलहटी से होकर गुजर रही मानसून द्रोणी 17 अगस्त से दक्षिण की ओर खिसकना शुरू कर देगी। 18 अगस्त तक अपनी सामान्य स्थिति के आसपास पहुंचने के साथ ही पूर्वी यूपी में 18 अगस्त से बारिश के क्षेत्रीय वितरण और तीव्रता में वृद्धि होना शुरू हो जाएगा।
17 अगस्त को पश्चिमी यूपी में एक दो स्थानों पर बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी यूपी में कुछ स्थानों पर बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पूर्वी यूपी में एक दो स्थानों पर बादल गरजने के साथ ही बिजली गिरने के भी आसार हैं।
इन जगहों पर होगी बारिश
प्रदेश में गुरुवार को पीलीभीत, लखीमपुर खीरी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महराजगंज, संतकबीरनगर और गोरखपुर में बारिश होने के आसार हैं।
Published on:
17 Aug 2023 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
