20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon Update: मौसम विभाग की भविष्यवाणी, 100 की रफ्तार से चल रहा मानसून, जानें यूपी में कब बरसेगा पानी?

Monsoon Update: मौसम विभाग ने बताया कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में जल का गर्म होना शुरू हो गया है और अल नीनो की स्थिति बनने की 90 प्रतिशत संभावना है, जो मानसून की बारिश को प्रभावित करेगी।

2 min read
Google source verification
Monsoon will reach UP in last week of June

Monsoon Update: मौसम विभाग ने बताया कि भूमध्यरेखीय प्रशांत महासागर में जल का गर्म होना शुरू हो गया है और अल नीनो की स्थिति बनने की 90 प्रतिशत संभावना है, जो मानसून की बारिश को प्रभावित करेगी। हालांकि हिंद महासागर में इसके लिए अनुकूल दशा 'आईओडी' बनने की संभावना है। जो अलनीनो के प्रभाव को दूर करेगी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के ईएमआरसी यानी पर्यावरण निगरानी और अनुसंधान केंद्र के प्रमुख डी शिवानंद पई ने बताया ''इस साल अल नीनो और अनुकूल आईओडी की स्थिति है। मध्य भारत में अल नीनो से होने वाली बारिश में कमी की भरपाई अनुकूल आईओडी से होने की संभावना है। लेकिन उत्तर-पश्चिम भारत के मामले में शायद ऐसा नहीं हो।'' यानी इन मौसमी दशाओं को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में सामान्य मानसून की बारिश का अनुमान जताया है।

यह भी पढ़ें: साधु संत साथ, सिर पर हाईकमान का हाथ फिर भी बृजभूषण शरण सिंह की कैंसिल हो गई अयोध्या रैली, जानते हैं कारण?

आईएमडी के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में शामिल राजस्‍थान, हरियाणा और पंजाब में इस बार मानसून में बारिश की कमी देखी जा सकती है। इसी के साथ उत्तर प्रदेश में मानसून का मिला-जुला असर देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का कहना है कि जून से सितंबर तक 96 फीसदी बारिश होने की संभावना है। इसमें 4 फीसदी मौसमी कारणों का अंतराल रखा गया है। आईएमडी ने यह भी कहा कि 'मानसून के क्षेत्र' या देश के वर्षा-आधारित क्षेत्रों में दक्षिण-पश्चिम मानसून 96-106 प्रतिशत के साथ सामान्य रहने की उम्मीद है।

मानसून को लेकर आईएमडी का गणित समझिए
इससे पहले अप्रैल में आईएमडी ने देश में सामान्य मानसून का पूर्वानुमान बताया था। जिसमें लंबी अवधि आधार पर औसत पांच प्रतिशत के त्रुटि अंतराल के साथ, 96 प्रतिशत बारिश होने की उम्मीद जताई गई। आईएमडी ने चार महीने के दक्षिण-पश्चिम मानसून के मौसम के लिए सामान्य बारिश को 50 साल के औसत 87 सेमी बारिश के साथ 96 प्रतिशत और 104 प्रतिशत के बीच परिभाषित करता है।

यह भी पढ़ें: महिला पहलवान को कसकर पकड़ा और कंधा दबाया फिर...गिड़गिड़ाने के बाद भी करते रहे मनमानी

दक्षिण-पश्चिम मानसून आम तौर पर केरल में एक जून से सात दिन तक पहले या बाद में दस्तक देता है। आईएमडी 2005 से केरल में मानसून की शुरुआत की तारीख के लिए परिचालन पूर्वानुमान जारी कर रहा है। पिछले साल मानसून 29 मई को केरल पहुंचा था। आईएमडी ने कहा कि पिछले 18 सालों यानी 2005 से 2022 के दौरान केरल में मानसून के दस्तक देने की तारीख का पूर्वानुमान 2015 को छोड़कर सही साबित हुआ है।