
COBAS 6800 मशीन अपनी सटीकता और तीव्र परिणामों के लिए जानी जाती है। यह मशीन अब प्रयागराज में उपलब्ध होने के बाद लोगों को असुविधा नहीं झेलनी पड़ेगी।
COBAS 6800 मशीन अपनी सटीकता और तीव्र परिणामों के लिए जानी जाती है। अब एचआईवी संक्रमित मरीजों को समय पर ट्रीटमेंट में बदलाव और प्रभावी मॉनिटरिंग का अवसर देगी। पहले जहां मरीजों को अपने सैंपल लखनऊ या वाराणसी भेजने पड़ते थे, वहीं अब यह सुविधा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध होगी। इससे समय और संसाधनों की बचत होगी।
प्रधानाचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कहा, "एचआईवी रोगी अक्सर समाज की नजरों में छिपे रहते हैं। लेकिन उनके लिए समय पर और सटीक इलाज जीवन को फिर से संजीवनी देने जैसा है। यह मशीन हमें न केवल तकनीकी रूप से सक्षम बनाती है बल्कि हमें इन रोगियों के करीब लाकर उनकी जिंदगी को बेहतर बनाने में मदद करती है।"
इस पहल के तहत 10 से 12 दिसंबर 2024 तक एक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें NACO, SHARE इंडिया और रोश पर्सनल के सहयोग से संकाय, निवासियों, और तकनीकी कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान मशीन के संचालन, समस्या समाधान, और रिपोर्ट निर्माण के तकनीकी पहलुओं पर विशेष ध्यान दिया गया।
Published on:
25 Dec 2024 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
