
इसके बाद उसने खून साफ किया और फिर पत्नी के शव को नहलाया और फिर जाकर सो गया। मंगलवार सुबह इस घटना का खुलासा होने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोहन सिंह कंबाइन मशीन चलाने का काम करता था। चार साल पहले उन्नाव के मंगदपुरा गांव में काम करने गया था। वहीं पर उसकी मुलाकात रागिनी नाम की महिला से हुई और दोनों के बीच प्यार हो गया। इसके बाद उन्होंने गांव के मंदिर में शादी कर ली और किराए के कमरे में रहने लगे। लेकिन कुछ समय बाद पत्नी का किसी और से था संबंध हो गया और वह उसके साथ चली गई। लगभग तीन-चार महीने बाद रागिनी घर लौटी जिसके बाद सोहन उसे अपने पैतृक गांव मुड़िया वैश्य ले आया।
सोमवार की रात पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई जिसके बाद सोहन ने रागिनी को दीवार पर सिर मारकर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद सोहन ने शव को साफ किया और नहलाने के बाद खुद सोने चला गया। घटना का पता मंगलवार सुबह चला, जब पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। गांव वालों की मानें तो सुबह चार बजे जब मंदिर पर भजन बजाने का समय आया तो सोहन ने भजन बंद करने को कहा और पत्नी की हत्या की बात कबूल की। इसके बाद वह भागने की कोशिश करने लगा लेकिन ग्रामीणों ने उसे खेत में पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी सोहन सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। यह घटना पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गई है और लोगों में गम और आक्रोश का माहौल है।
Published on:
25 Dec 2024 06:26 pm
बड़ी खबरें
View Allशाहजहांपुर
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
