20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेहतर कार्य के लिए सम्मानित हुए नगर आयुक्त व महापौर 

बेस्ट सैनीटेशन सिस्टम के प्रस्तुतिकरण के लिए मिला अवार्ड 

less than 1 minute read
Google source verification

image

Ahkhilesh Tripathi

Apr 09, 2016

award

award

इलाहाबाद. दिल्ली के इण्डिया हैबिटेट सेन्टर में नेशनल वर्कशाप आन सैनीटेशन सिस्टम में आयोजित कार्यक्रम में महापौर अभिलाषा गुप्ता एवं नगर आयुक्त देवेन्द्र कुमार पाण्डेय को बेस्ट सैनीटेशन सिस्टम के प्रजेन्टेशन के लिए मोमेण्टो अवार्ड एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
वर्कशाप में देश भर से 62 शहरों को चुना गया था। सभी 62 शहरों में यूपी के इलाहाबाद एवं बड़ोदरा, गुजरात को बेस्ट प्रजेन्टेशन आन सैनीटेशन सिस्टम अवार्ड प्राप्त हुआ। जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट, ओपेन डेफीकेशन फ्री सिटी एवं सफाई व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई और वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट एवं उसका रियूज को लेकर जानकारी दी गई।

वेस्ट वाटर एवं सीवरेज वाटर को ट्रीट करने के बाद शहर से साठ किमी. के दायरे में संचालित पावर प्लॉन्ट हेतु म्यूनिशिपल द्वारा ट्रीटेड वाटर को खरीदकर इस्तेमाल करने हेतु भारत सरकार की तरफ से मैनडेट किया जा रहा है। कार्यशाला में नगर आयुक्त एवं महापौर के साथ-साथ इलाहाबाद नगर निगम से मणि शंकर त्रिपाठी, आईटी आफिसर एवं संजीव प्रधान ने उनके योगदान के लिए बधाई दी गई।

ये भी पढ़ें

image