वर्कशाप में देश भर से 62 शहरों को चुना गया था। सभी 62 शहरों में यूपी के इलाहाबाद एवं बड़ोदरा, गुजरात को बेस्ट प्रजेन्टेशन आन सैनीटेशन सिस्टम अवार्ड प्राप्त हुआ। जिसमें सीवेज ट्रीटमेंट, ओपेन डेफीकेशन फ्री सिटी एवं सफाई व्यवस्था हेतु की जा रही कार्रवाई और वेस्ट वाटर का ट्रीटमेंट एवं उसका रियूज को लेकर जानकारी दी गई।