
स्वच्छता एप पर करे गंदगी की शिकायत, विजेताओं को मिलेगा 25 हजार तक का इनाम
इलाहाबद. शहर को स्वच्छ रखने में आम जनता की भागीदारी बढ़ाने के लिए इलाहाबाद नगर निगम ने नया तरीका इजात किया है। स्वच्छता अभियान की मुहीम को सफल बनाने के साथ ही शहर की रैकिंग सुधारने के लिए बनाए गए स्वच्छता एप की डाउनलोडिंग और पब्लिक का रिस्पांस बढ़ाने के लिए इनाम की घोषणा की है। फिलहाल स्वच्छता रैंकिग में इलाहाबाद अभी 42वें स्थान पर चल रहा है।
जिसको ध्यान में रखते हुए निगम अब स्वच्छता एप की डाउनलोडिंग और रिस्पॉंस को बढ़ाने के लिए निगम ने पूरी ताकत लगा दी है। इसके लिए निगम स्वच्छता सर्वेक्षण एप पर 4 जनवरी से शहरी लोगों की प्रतिक्रियों पर नजर रखेगा। और इसी के आधार पर विजेताओं की घोषणा भी करेगा। वही एचपी पेट्रोल पम्प और ड्रग्स एसोसिएशन पहले ही नगर निगम के साथ स्वच्छता अभियान में जुड़ चुका है। इसके साथ नगर निगम एप पर रिस्पांस के आधार पर तय होने वाली पोजीशन पर इनाम देगा। साथ ही गुरुवार को स्वच्छता सर्वेक्षण में जिले को टॉप पोजीशन दिलाने के लिए वैशाली को सर्व सम्मति से ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया है।
एप के जरिए भेजनी होगी गंदगी की फोटो पुरस्कार जीतने वाले को मिलेगा इनाम
स्मार्ट फोन यूजर गूगल प्ले-स्टोर से एप डाउनलोड कर, ऑफिस, स्कूल, हॉस्पिटल, पिकनिक स्पॉट या अपने घर के आस-पास की गंदगी की फोटो खींच कर जानकारी के साथ शेयर करनी होगी। इसपर निगम शिकायत मिलने के 24 घंटे के भीतर करेगा। और शिकायतकर्ताओं में जो भी विजेता होगा उसे निगम द्वारा इनाम दिया जाएगा। इसमें प्रथम पुरस्कार जीतने वाले को 25 हजार, द्वितीय 15 हजाक, तृतीय 10 हजार, चतुर्थ एक हजार (दस लोगों को) और सौ लोगों को सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच सौ रूपए दिया जाएगा।
गूगल प्ले-स्टोर से इंस्टॉल एप
स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को साझा करने के लिए व स्वच्छता सर्वेक्षण का हिस्सा बनने के लिए एप गूगल प्ले स्टोर से डाउलोड किया जा सकता है। इसके लिए प्ले स्टोर पर (mohua) टाइप कर एर इंस्टॉल कर सकते है। एप के माध्य से भेजी जाने वाली समस्याओं की निगरानी सीधे मेयर अभिलाषा गुप्ता, नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया के साथ ही अपर नगर आयुक्त ऋतू सुहास खुद करेंगे।
Updated on:
29 Dec 2017 03:56 pm
Published on:
29 Dec 2017 03:53 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
