30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में एक परिवार के दो लोगों की हत्या, नौ पेज का मिला सुसाइड नोट

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डोकरी फुलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में बुजुर्ग महिला ललिता देवी मृत अवस्था में मिली और घर अंदर आंगन में फाँसी के फंदे पर अरविंद मौर्या लटके हुए मिले। परिवार के दोनों सदस्यों संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

2 min read
Google source verification
प्रयागराज में एक परिवार के दो लोगों की  हत्या, नौ पेज का मिला सुसाइड नोट

प्रयागराज में एक परिवार के दो लोगों की हत्या, नौ पेज का मिला सुसाइड नोट

प्रयागराज: संगमनगरी में एक बार फिर एक ही परिवार में दो लोगों की हत्या कर दी गई है। फुलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुजुर्ग महिला समेत उसके बेटे की मौत हुई है। मौत की जानकारी होते ही गांव में हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों ने पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों डेडबॉडी को कस्टडी में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ मृतक शरीर के पास से नौ पेज का सुसाइड नोट मिला है। घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और जो भी आरोपी हैं उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम डोकरी फुलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक घर में बुजुर्ग महिला ललिता देवी मृत अवस्था में मिली और घर अंदर आंगन में फाँसी के फंदे पर अरविंद मौर्या लटके हुए मिले। परिवार के दोनों सदस्यों की संदिग्ध मौत को लेकर पुलिस की टीम जांच में जुटी है।

सुसाइड नोट में लिखा है आरोपी का नाम

एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि घर में अंदर छानबीन करने पर नौ पेज का सुसाइड नोट बरामद हुआ है। नोट में ससुराल पक्ष के सात लोगों का नाम लिखा गया है। इसके अलावा गांव के एक व्यक्ति का नाम लिखा गया है। सुसाइड नोट के आधार पर दो लोगों की गिरफ्तारी करके गहनता से पूछताछ की जा रही है।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज सामूहिक हत्याकांड: राहुल तिवारी के दो सालों समेत चार अभियुक्तों को भेजा गया जेल, जानें भूमिका

पत्नी का था अवैध संबंध

सुसाइड नोट में मृतक अरविंद मौर्या ने पत्नी का अवैध संबंध का जिक्र किया है। नौ पेज में लिखे गए बातों के आधार पर सभी आरोपियों को चिन्हित करके जांच की जा रही है। इसके अलावा ससुराल पक्ष लोगों का दर्ज नाम के अधार पर गिरफ्तार करने के लिए टीम गठित कर दी गई है। एसएसपी अजय कुमार ने कहा घटना में शामिल जितने भी आरोपी है सभी की जल्द से जल्द गिरफ्तारी होगी। जांच टीम के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

Story Loader