
आजमगढ़ के ऋतिक रोशन की हत्यारिन प्रेमिका गिरफ्तार, खून से सना कपड़ा बरामद
एयरपोर्ट थाने की पुलिस ने शनिवार को आजमगढ़ के रितिक रोशन की हत्या के मामले में आरोपित उसकी प्रेमिका हिना को गिरफ्तार कर लिया। उसकी निशानदेही पर खून से सना कपड़ा, मृतक का मोबाइल व कार की चाबी बरामद किया गया है और पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे जेल भेज दिया।
आजमगढ़ निवासी 26 वर्षीय रितिक रोशन की पिछले माह चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। उसकी लाश भगवतपुर तिराहा के पास सड़क किनारे मिली थी। रितिक कार चलाता था। 17 मार्च को वह दोस्त से रुपये लेने की बात घरवालों से कहकर कार लेकर प्रयागराज के लिए निकला था।
प्रेमिका ने फोन कर बुलाया, भाई ने कर दी हत्या
जांच के बाद एयरपोर्ट पुलिस ने मोहम्मद समीर निवासी चतुर्थ फ्लोर काशीराम आवास योजना राजरूपपुर को गिरफ्तार किया था। उसने बताया था कि रितिक उसकी बहन हिना से बहुत दिनों से बात करता था। उसने कई बार बात करने से मना किया था, लेकिन वह नहीं मान रहा था। परेशान होकर हिना से फोन कराकर उसे यहां बुलाया और हत्या कर दी।
पुलिस ने घेराबंदी कर किया गिरफ्तार
समीर की गिरफ्तारी के बाद पुलिस हिना की तलाश में जुट गई थी। शुक्रवार देर रात इंस्पेक्टर अरुण कुमार सिंह को जानकारी मिली कि हिना लक्ष्मी चौराहे के पास पहुंचनी वाली है। खबर पाते ही अन्य पुलिसकर्मियों के साथ बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में उसने बताया कि रितिक की हत्या के बाद रितिक के ही मोबाइल से वायस रिकॉर्डिंग उसके भाई के फोन पर भेजा था, जिसमें कहा था कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र में तुम्हारे भाई को कुछ लोग मार रहे हैं। यहां आकर उसे बचा लो। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर छिपाकर रखे गए खून से सने कपड़े, रितिक का मोबाइल फोन व कार की चाबी को बरामद कर लिया।
Published on:
07 Apr 2024 12:18 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
