13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उमेश पाल हत्याकांड का नाम ‘ऑपरेशन जानू’ था, मर्डर से पहले शाइस्ता ने शूटरों के साथ मनाया था जश्न

Umesh Pal Murder: उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। अरबाज, असद, गुलाम और विजय चौधरी का एनकाउंटर हुआ है। वहीं, अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

2 min read
Google source verification
name of Umesh Pal murder case was Operation Jaanu

बाएं से उमेश पाल दाएं में शाइस्ता परवीन

उमेश पाल हत्याकांड में पुलिस को बड़ी जानकारी हाथ लगी है। पुलिस ने इसका खुलासा भी किया है कि अतीक के शूटरों ने उमेश पाल की हत्या को 'ऑपरेशन जानू' नाम दिया था। इतना ही नहीं उमेश पाल की हत्या से पहले शूटरों ने पार्टी भी की थी। इसमें शाइस्ता भी शामिल हुई थीं।

वहीं, उमेश पाल हत्याकांड से एक दिन पहले असद अपने भाई उमर से मिलने लखनऊ जेल गया था। जहां उसने इस ऑपरेशन के बारे में पूरी जानकारी उमर को दी थी। अब उमर का भी नाम अब उमेश पाल मर्डर केस में सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि उमेश पाल की हत्या की पूरी जानकारी उमर के पास थी।

मोहम्मद मुस्लिम की शिकायत पर दर्ज कराया गया केस
बता दें, उमर अतीक अहमद का सबसे बड़ा बेटा है। वह बिल्डर से रंगदारी मांगने के आरोप में अभी जेल में बंद है। प्रयागराज पुलिस ने रंगदारी मांगने के आरोप में अतीक अहमद के जेल में बंद बेटों उमर और अली समेत 6 पर केस दर्ज किया है। यह केस बिल्डर मोहम्मद मुस्लिम की शिकायत पर दर्ज कराया गया है।

मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि उमर, अली, असाद कालिया, अजय एहतेशाम और नुसरत ने उसे गाड़ी में खींचकर अगवा किया। फिर चकिया दफ्तर पर ले जाकर, उसके साथ मारपीट की। साथ ही जमीन नाम करने का दबाव डाला गया। जमीन न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।

15 करोड़ की जमीन का है मामला
मोहम्मद मुस्लिम ने आरोप लगाया है कि प्रयागराज के देवघाट में उसकी पैतृक जमीन है। इसकी कीमत 15 करोड़ रुपए से भी ज्यादा है। अतीक यह जमीन लेना चाहता था, लेकिन इसके लिए वह राजी नहीं था। इसलिए उसे धमकाया गया और प्रताड़ित किया गया।

यह भी पढ़ें: अतीक-अशरफ की हत्या को लेकर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड प्रदेश अध्यक्ष ने दिया विवादित बयान, दारोगा ने कराई FIR दर्ज

हालांकि, मोहम्मद मुस्लिम भी हिस्ट्रीशीटर है। धूमनगंज, कर्नलगंज, खुल्दाबाद, करेली में उस पर 16 केस दर्ज हैं। लखनऊ के वजीरगंज थाने में भी केस दर्ज हैं। उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्रवाई हो चुकी है। पिछले साल उमेश पाल ने भी उस पर एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में नामजद कराया था।

गुड्डू मुस्लिम और बाकी शूटरों की तलाश जारी
24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल की पत्नी की शिकायत पर अतीक, भाई अशरफ, पत्नी शाइस्ता, बेटे असद, शूटर अरमान, गुलाम, गुड्डू मुस्लिम और साबिर समेत 9 लोगों पर मामला दर्ज किया गया था।

यह भी पढ़ें: अतीक के नाम से चल रही 10 से ज्यादा फेसबुक ID, क्या जेल से फेसबुक चलाता था माफिया?

शाइस्ता पर 50 हजार का है इनाम
उमेश पाल हत्याकांड में शामिल 6 आरोपी मारे जा चुके हैं। जहां अरबाज, असद, गुलाम और विजय चौधरी का एनकाउंटर हुआ है, तो वहीं अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जबकि, अतीक की पत्नी शाइस्ता, शूटर अरमान, गुड्डू मुस्लिम और साबिर फरार है। शाइस्ता 50 हजार की इनामी है। जबकि, शूटरों पर 5-5 लाख का इनाम है।