18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

#upelection 2017 कांग्रेस के मंडल प्रभारी बने नन्द गोपाल नन्दी

2014 लोकसभा में इलाहाबाद से थे पार्टी के उम्मीदवार,  इलाहाबाद समेत 18 मंडलों के प्रभावी नियुक्त

2 min read
Google source verification

image

Nandan Singh

Jul 22, 2016

up election

up election

इलाहाबाद
. मिशन 2017 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी कांग्रेस उत्तर प्रदेश की कमान अभिनेता से नेता बने राजबब्बर और मुख्यमंत्री का चेहरा शीला दीक्षित को बनाने और सांसद डाॅ. संजय सिंह के अगुवायी में चुनाव अभियान की समिति के गठन के बाद मंडल स्तर पर चुनाव प्रभारी नियुक्त कर बूथों तक पहुंचने की तैयारी में है। जिसके लिए पार्टी आलाकमान पहले चरण में इलाहाबाद समेत 18 मंडल प्रभारी को जिम्मेदारी दी है।


यूपी चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस हर कदम बहुत सोच समझ कर रख रही है और इसके लिए पार्टी आलाकमान और नेताओं के साथ रणनिति कार प्रशान्त किशोर की अहम भूमिका है। टीम पीके का सर्वे इन सभी निर्णयों के लिए काफी अहम माना जा रहा है। आलाकमान द्वारा 18 मंडलों के जिन नेताओं को मंडल प्रभारी बनाया गया है, उनमें इलाहाबाद से कांग्रेस के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी को इलाहाबाद मंडल की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।


अगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर काग्रेस की चुनावी रणनीत को देखते हुए इलाहाबाद काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। राजनितिक जानकारों की मानें, तो नवम्बर में होने वाले इन्द्रा गांधी के शताब्दी वर्ष समारोह के भव्य आयोजन से इसकी शुरूआत हो जाएगी । प्रियंका गांधी की यूपी की राजनिति में सक्रिय भूमिका और प्रदेश में अपनी जड़े मजबूत करने को बेताब कांग्रेस दोनो के लिए पैतृृक शहर इलाहाबाद आना राजनितिक जरूरत और नयी शुरूआत दोनो के लिए खास मायने रखता है।


काग्रेस के मंडल प्रभारी बनाए गये नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी 2007 में इलाहाबाद के शहर पश्चिमी से बहुजन समाज पार्टी से चुनाव लड़े और भाजपा के दिग्गज नेता केशरी नाथ त्रिपाठी को चुनाव हराया था। नन्दी बसपा सरकार में कैबीनेट मंत्री रहें 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान बसपा छोड़ काग्रेंस के टिकट पर इलाहाबाद से लोक सभा का चुनाव लड़े और चैथे स्थान पर रहें ।


पिछले दिनों अंदावा में भाजपा की किसान महारैली के दौरान नन्दी का बाहुबली नेता अतीक अहमद का पोस्टर शहर में लगा पोस्टर चर्चा का विषय बना रहा जिसमे अतीक और नंदी' को भाजपा के बैनर में दिखाया गया था हालाकिं दोनों नेताओं ने बाद में इसका खंडन किया था काग्रेंस ने मंडल प्रभारी की जिम्मेदारी अपने क्षेत्रो मे प्रभाव रखने वाले नेताओं को दी है। काग्रेंस पार्टी में गुटबाजी को कम करने लिए नेताओं को ज्यादा से ज्यादा संगठन में जिम्मेदारी दी जा रही है।

ये भी पढ़ें

image