
Coronavirus: केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित रेलवे के साठ हजार कर्मचारी देंगे अपना एक दिन वेतन ,अधिकारीयों ने किया एलान
प्रयागराज। कोरोना वायरस के चलते देश भर में महामारी का खतरा मंडरा रहा है। पूरे देश में लॉक डाउन घोषित है। ऐसे में देश कि आर्थिक स्थिति पर इसका सबसे ज्यादा प्रभाव आने वाले समय में देखने को मिलेगा। ऐसे में इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी व संबद्ध कालेजों ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है। कोरोना से लड़ने के लिए एक दिन की सैलरी इलाहाबाद विश्विद्यालय के शिक्षकों व कर्मचारी प्रधानमंत्री राहत कोष में देने का एलान किया है।
यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो एन के शुक्ल ने कर्मचारियों और शिक्षकों से अपील की है कि विवि सहित संबद्ध महाविद्यालय के शिक्षक प्रधानमंत्री राहत कोष में एक दिन का वेतन दें। शिक्षकों और कर्मचारियों से तीस मार्च तक इस सहमति मांगी गई है।मार्च माह की सैलरी से एक दिन का वेतन पीएम राहत कोष में जाएगा।
इसके साथ ही उत्तर मध्य रेलवे के अधिकारियों और कर्मचारियों ने कुरौना संक्रमण से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री राहत कोष में 7 . 30 करोड़ों रुपए देने की घोषणा की है यह रकम एनसीआर के प्रयागराज झांसी और आगरा मंडल में कार्यरत 60 हजार कर्मचारियों के एक दिन के वेतन से लिया जाए शनिवार को एनसीआर के जीएम राजीव चौधरी ने घोषणा करते हुए बताया कि कर्मचारियों के वेतन से 1 दिन का पैसा लिया जाएगा।
बता दें कि महामारी से लड़ने के लिए तमाम समाजसेवी संस्थाएं केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों ने मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में लगातार पैसे भेज रहे हैं। और लोगों से राहत कोष में दान के लिए अपील भी कर रहे हैं। देश भर में कोरोना की महामारी से निपटने के लिए एक जुट है। लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है। लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या से लोग परेशान है ।
Published on:
29 Mar 2020 02:29 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
