18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे के मुख्यालय पहुंचे NCRMU के नए ब्रांच सेक्रेटरी एस.के. सिंह, जानिए फिर क्या हुआ

नाथ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन के नवनिर्वाचित हेड क्वार्टर के ब्रांच सेक्रेटरी एस.के. सिंह पहली बार मनोनीत होने के बाद मुख्यालय पहुंचे मुख्यालय में जोरदार उनका स्वागत हुआ, एस. के सिंह ने कही ये बड़ी बात

2 min read
Google source verification
ncrmu_branch_secretary_.jpg

प्रयागराज: नॉर्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन(NCRMU) की हेड क्वार्टर ब्रांच नंबर एक जिसका पुनर्गठन इसी महीने कि सात तारीख को NCRMU के महामंत्री आर डी यादव ने किया था। उसकी आज पहली ब्रांच काउंसिल एनसीआर मुख्यालय के में संपन्न हुई। ब्रांच काउंसिल की मीटिंग करने से पहले पूरे महाप्रबंधक एनसीआर के परिसर में स्थित सभी कार्यालयों में सभी पदाधिकारी के साथ कर्मचारियों का परिचय कराया गया।

प्रयागराज डिवीजन कि तर्ज पर होगा

इस दौरान यूनियन के पदाधिकारियों ने कर्मचारियों से उनकी परेशानियों को भी सुना और उसे नोट किया साथ साथ उन्हें आश्वासन भी दिया कि अगली गर्मी से पूर्व पूरे महाप्रबंधक कार्यालय को भी मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय प्रयागराज की ही तरह वाता नुकूलित कराने के लिए और कई कार्यालयों में चेयर भी खराब हैं,कुछ कर्मचारियों की कॉपरेटिव बैंक की शेयर पासबुक नहीं बनी है और पानी आदि की समस्याओं को भी दुरुस्त कराया जाएगा साथ-साथ बाकी जो मुद्दे हैं उनको जीएम/पीएनएम के माध्यम से हल कराया जाएगा।

इस दौरान कर्मचारियों ने नवगठित शाखा के पदाधिकारियों के साथ मिलकर काफी खुशी जाहिर की और कर्मचारियों ने काफी जोश और उत्साह के साथ उनका अपने-अपने कार्यालय में स्वागत भी किया।

इस दौरान एनसीआरएमयू प्रयागराज के मंडल मंत्री डी एस यादव ने बताया कि जिस तरह से प्रयागराज मंडल में विशेष तौर पर मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज के कार्यालय में जो सुविधाएं दी गई हैं वह सारी सुविधाएं और उससे भी अच्छी सुविधा महाप्रबंधक कार्यालय के कर्मचारियों को भी प्रदान कराई जाएगी।

इस प्रकार कर्मचारियों से संपर्क का यह कार्यक्रम सुबह से दोपहर लगभग 2 बजे तक चला तत्पश्चात यूनियन पदाधिकारी के साथ कर्मचारी भी एक जुलूस के शक्ल में यूनियन कार्यालय पहुंचे और वहां पर महामंत्री एनसीआरएमयू के महामंत्री की उपस्थिति में एक सभा आयोजित की गई। हेडक्वार्टर ब्रांच की तरफ से सभी साथियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया । इस दौरान महामंत्री आर डी यादव ने सभी कर्मचारियों एवं पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए "संघर्ष से समाधान" विषय और ट्रेड यूनियन मूवमेंट पर विस्तृत जानकारी दी और साथ में बताया कि आप लोग पूरी मजबूती से यूनियन की मान्यता के लिए होने वाले रेफरेंडम के लिए अभी से तैयार रहें क्योंकि यह रेफरेंडम शॉर्ट नोटिस पर कभी भी हो सकता है,

हड़ताल के लिए कल होगा डेट का ऐलान

यह कि पुरानी पेंशन बहाली संयुक्तमोर्चा (जेएफआरओपीएस) के बैनर तले पिछले महीने 21 व 22 तारीख को पुरानी पेंशन बहाली हेतु हड़ताल के लिए मतदान कराया गया था तो हड़ताल के पक्ष में लगभग 97% लोगों ने (यदि पुरानी पेंशन बहाल न हुई तो हड़ताल के पक्ष में) मतदान किया था जिस पर ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन की कल स्टीयरिंग कमेटी की बैठक होगी और जिसमें हड़ताल की तिथि के बारे में विचार विमर्श किया जाएगा और हो सकता है कि निर्णय भी ले लिया जाए, इसके अलावा पूरे जोन में इंजीनियरिंग विभाग के ट्रैकमैनो के रनओवर होने के जो केसेज बढ़ रहे हैं उसे पर भी चर्चा की गई और इसे तत्काल प्रभाव से रोकने का प्रयास होगा, रनिंग कर्मचारी के टीए पर जो इनकम टैक्स लगता है उसे भी बंद कराया जाए, के अलावा 18 माह के डीए के एरियर आदि मुद्दों पर गंभीरता से प्रकाश डाला गया।

ये लोग थे उपस्थित

इस दौरान मुख्य रूप से राम सिंह,एस पी यादव, ए के सिंह, नागेन्द्र बहादुर सिंह,राजू प्रसाद, ब्रिजेंद्र कुमार, मनोज कुमार, अरुन तिवारी, संजीत कुमार नीरज, विजेंद्र कुमार, आर के राय, बी पी सिंह,अलका देवी,आशा देवी,मोहीबुल्ला, इशरत लइक ,नरेंद्र यादव,दीपक सिंह,वेद प्रकाश,पुष्पेंद्र सिंह,अनिल कुमार,अशोक यादव,धर्मराज आदि मौजूद थे।