20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिये कौन है नेहा यादव, जिसने अमित शाह को दिखाया था काला झंडा

पुलिस पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद आई थी सुर्खियों में, अब चुनाव लड़ने की है तैयारी

2 min read
Google source verification
Neha yadav

नेहा यादव

इलाहाबाद. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली नेहा यादव इन दिनों काफी सुर्खियों में है। 24 साल की नेहा यादव फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से रिसर्च कर रही हैं और वह समाजवादी पार्टी के युवा विंग से जुड़ी हुई हैं। नेहा के छात्रसंघ चुनाव लड़ने की चर्चा जोर- शोर से चल रही है और इसको लेकर जगह- जगह पोस्टर भी लगा दिये गये हैं।

कौन है नेहा यादव:
नेहा यादव इलाहाबाद विश्वविद्यालय के फूड टेक्नोलॉजी से शोध कर रही हैं, साथ ही वह समाजवादी पार्टी की छात्र इकाई समाजवादी छात्र सभा की एक छात्रनेत्री भी हैं। इलाहाबाद की रहने वाली नेहा ने बीएचयू से फूड एंड न्यूट्रिशन मास्टर की डिग्री ली है और वह फिलहाल इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के सेंट्रल ऑफ फूड टेक्नोलॉजी से रिसर्च कर रही हैं। वह पिछले एक साल से इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में है और एक साल के अंदर ही उसने समाजवादी युवा विंग से जुड़कर पार्टी के लिये कई विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया है। छात्र राजनीति में तेजी से सक्रिय हुई नेहा अब छात्रसंघ अध्यक्ष का चुनाव लड़ने जा रही हैं।


पुलिस पिटाई का वीडियो हुआ था वायरल
नेहा यादव ने उस समय अमित शाह को काला झंडा दिखाया था, जब वह एयरपोर्ट के पास से गुजर रहे थे। घटना के बाद नेहा यादव को पुलिस ने बाल पकड़कर घसीटा था और उसके ऊपर लाठियां भी बरसाई थी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया था, जिसके बाद से नेहा सुर्खियों में आ गई। घटना के बाद नेहा को हिरासत में भी लिया गया, हालांकि बाद में पुलिस ने उसे रिहा कर दिया। रिहा होने के बाद नेहा का समाजवादी पार्टी की तरफ से जोरदार स्वागत किया गया।

रिहाई के बाद नेहा ने दी सफाई
रिहाई के बाद नेहा यादव ने अमित शाह को काला झंडा दिखाने के सवाल पर बताया कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी के वीसी की तमाम शिकायतों के बाद भी सरकार उन्हें नहीं हटा रही है, इसी को लेकर उन्होंने काला झंडा दिखाया था । नेहा ने देश में अघोषित आपातकाल की बात करते हुए कहा कि उनकी लड़ाई इस सरकार के खिलाफ जारी रहेगी और 2019 में बीजेपी सरकार को हराने के लिये वह संघर्ष करती रहेंगी।