22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अमित शाह को काला झंडा दिखाने वाली नेहा यादव ने पीएम मोदी को भी दिखाए काले झंडे पुलिस ने हिरासत में लिया

काले झंडे हाथ में लिए नेहा यादव और उनके समर्थक प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे थे

2 min read
Google source verification
up news

काले झंडे हाथ में लिए नेहा यादव और उनके समर्थक प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे थे

प्रयागराज. अभी कुछ महीने पहले ही प्रयागराज के दौरे पर आये अमित शाह को काला झंडा दिखाकर चर्चा में आई इविवि की सपा नेत्री नेहा यादव ने रविवार को पीएम मोदी को भी काला झंडा दिखा दिया।

बतादें कि पीएम मोदी रविवार को प्रयाग में थे। प्रधामंत्री यहां करोड़ों की योजनाओं का लोकार्पण करने आये थे साथ ही वो संगम में पूजा कर कुंभ की सफलता की कामनना किए। प्रयाग में पीएम मोदी जनसभा को संबोधित करने जा रहे थे इसी बीच सपा की तेज तर्रार छात्र नेता अपने कई लोगों के साथ सभा स्थल की ओर पहुंच गई। पीएम स्थल की ओर जा ही रहे थे कि इन लोगों ने चौकीदार वापस जाओ।, चौकीदार वापस जाओ। के नारे लगाने लगी। काले झंडे हाथ में लिए नेहा यादव और उनके समर्थक प्रधानमंत्री के दौरे का विरोध कर रहे थे।

सुरक्षा में तैनात जवानों की नजर जैसे ही नेहा यादव समेत काला झंडा दिखाने वालों पर पड़ी तो सब हैरान हो उठे। पुलिस वालों ने बिना किसी देरी को प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया। हालांकि इस बीच नेहा के साथ आये लोग पुलिस को विरोध करते रहे लेकिन पुलिस ने सभी को पकड़ लिया।
इन्हे लिया हिरासत में

पीएम मोदी को काले झंडे दिखाने पहुंचे नेहा यादव, नेहा के बड़े भाई सुनील यादव अनीश यादव, अजय भारती समेत भारी तादात में इनके साथियों को पुलिस ने पकड़ लिया और थाने ले आई। चौकीदार को काला झंडा दिखाने में बहन नेहा यादव को व बड़े भाई सुनील कुमार यादव, अनीश यादव व अजय भारती। जैसे ही साथियों को पता चली सभी लोग झूंसी थानें में पहुंच गये। नेहा समेत सभी को छोड़ने की बात कहने लगे। हालांकि बड़ी से पुलिस नेहा को थाने में बैठाई रही। लेकिन साथी छात्र इस खबर से काफी आक्रोशित रहे।

बतादें कि इससे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जुलाई महीने में गुरुपूर्णिमा के मौके पर संगम नगरी में संतों का आशीर्वाद लेने पहुंचे थे। धूमनगंज इलाके में विरोध जता रहीं दो युवतियां उनको काले झंडे दिखाने फ्लीट के आगे कूद गईं थी। ये कोई और नही थी नेहा यादव और उनकी एक सहयोगी। मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों ने दोनों युवतियों को सरेआम धुनाई की थी। पुलिस ने दोनों युवतियां समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। इस दौरान अमित शाह का काफिला कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था। अब एक बार फिर नेहा यादव ने पीएम मोदी की जनसभा में घुसकर काले झंडे दिखा दिया है।