13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्रयागराज में चार गज जमीन के लिए भतीजे ने कर दी चाचा की हत्या

प्रयागराज के मेजा में रास्ते के लिए चार गज जमीन के विवाद में भतीजे ने अपने चाचा की ही पीट कर हत्या कर दी। मामले में पुलिस के पहुंची तो वहां से आरोपी फरार हो गए थे।

less than 1 minute read
Google source verification
meja_ps.jpg

प्रयागराज: मेजा थानाक्षेत्र के जमुआ गांव में लालचंद्र दूबे और हरीश दूबे, सुनील दूबे पुत्रगण रामसृजन से रास्ते की जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था। बुधवार की दोपहर फिर उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ। अचानक मामला कहासुनी से मारपीट में बदल गया, और हरीश तथा सुनील ने चाचा लालचंद्र पर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में लालचंद्र को गंभीर चोट आई, और मौके पर ही गिर गए। गंभीर हालत देख परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया। बवाल में कई अन्य लोगों को भी गहरी चोट आई। घटना की जानकारी होने पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। प्रकरण को लेकर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगाई गई है। जल्द ही उन्हे पकड़ लिया जाएगा।