
प्रयागराज: मेजा थानाक्षेत्र के जमुआ गांव में लालचंद्र दूबे और हरीश दूबे, सुनील दूबे पुत्रगण रामसृजन से रास्ते की जमीन को लेकर काफी पहले से विवाद चल रहा था। बुधवार की दोपहर फिर उसी जमीन को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा शुरू हुआ। अचानक मामला कहासुनी से मारपीट में बदल गया, और हरीश तथा सुनील ने चाचा लालचंद्र पर लाठी डंडे से पीटना शुरू कर दिया। घटना में लालचंद्र को गंभीर चोट आई, और मौके पर ही गिर गए। गंभीर हालत देख परिजन उन्हें इलाज के लिए अस्पताल लेकर भागे, लेकिन रास्ते में ही उन्होने दम तोड़ दिया। बवाल में कई अन्य लोगों को भी गहरी चोट आई। घटना की जानकारी होने पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी वहां से फरार हो चुके थे। प्रकरण को लेकर एसीपी मेजा विमल किशोर मिश्र ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है, और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी पुलिस लगाई गई है। जल्द ही उन्हे पकड़ लिया जाएगा।
Published on:
27 Sept 2023 06:00 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
