
New Delhi Railway Station Stampede Live Updates: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के महाकुंभ आने वाली ट्रेन के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ हो गई। भगदड़ में अभी तक की जानकारी के अनुसार 18 लोग मारे गए हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी प्रयागराज के महाकुंभ आ रही ट्रेन पकड़ने वाले थे। मौके पर मौजूद एक कुली ने घटना की दर्दनाक कहानी बयां की है।
मौके पर मौजूद कुली ने बताया कि मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं। मैंने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था। इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर स्थानांतरित कर दिया गया। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर इंतजार कर रही भीड़ ने प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की, तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर गए।
कुली ने आगे बताया कि भीड़ को रोकने के लिए कई कुली वहां जमा हो गए। हमने कम से कम 15 शव उठाए और उन्हें एम्बुलेंस में लाद दिया। प्लेटफार्म पर केवल जूते और कपड़े थे। प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ ने जब प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश की तो लोग टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिर पड़े। हमने पुलिस, फायर टेंडर को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंची और लोगों को अस्पताल ले जाया गया।
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात करीब 9:26 बजे अचानक भगदड़ मच गई, जिससे बड़ा हादसा हो गया। इस घटना में 18 लोगों की जान चली गई, जिनमें 3 बच्चे भी शामिल हैं, जबकि 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर हुआ।
Updated on:
16 Feb 2025 02:00 pm
Published on:
16 Feb 2025 08:54 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
