
UP Weather Forecast
weather update यूपी के 80 प्रतिशत क्षेत्र में सितंबर के फर्स्ट वीक में जोरदार बारिश होगी। अगस्त महीने में अनुमान से काफी कम बारिश हुई। रायबरेली, उन्नाव, कानपुर, कानपुर देहात, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, जौनपुर, लखनऊ और सीतापुर में बारिश ने पिछले दो दिनों सारा रिकॉर्ड तोड़ दिया।
इन जिलों में होगी बारिश
पहाड़ी इलाके में बारिश ने आफत मचाया हुआ है। भूस्खलन से काफी नुकसान हुआ है। अब यूपी में भी लोगों को यही डर सता रहा है। मौसम वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने लोगों को सावधान किया है। पश्चिमी यूपी के सहारनपुर, शामली, मेरठ, हापुड़, गाजियाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, पीलीभीत, बरेली और शाहजहांपुर में गरज चमक के साथ बारिश का अनुमान है। इन जिलाें में सितंबर महीने में ताबड़तोड़ बारिश होगी।
यहां बारिश की काफी संभावना
जौनपुर,उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, प्रतापगढ़ में भी तेज बारिश होने की उम्मीद बनी हुई है। इसके अलावा प्रयागराज, संतरविदास नगर, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर में भी भारी बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। बिजनौर, मुरादाबाद और रामपुर, शाहजहांपुर, बाराबंकी में तेज बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Published on:
25 Aug 2023 06:36 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
