
राम शंकर कठेरिया
प्रयागराज. यूपी के आगरा से भाजपा सांसद रमाशंकर कठेरिया पर गिरफ्तारी की तलवार लटक गयी है। उन्हें कभी भी गिरफ्तार भी किया जा सकता है। ये इसलिय क्योंकि उनके खिलाफ स्पेशल कोर्ट ने गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है।
सांसदों और विधयकों जैसे माननीयों के लिये बने स्पेशल कोर्ट इलाहाबाद में हाजिर न होने पर सांसद रमाशंकर कठेरिया के खिलाफ कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किए जाने का आदेश जारी किया है। सांसद कठेरिया पर आरोप हैं कि 13 मार्च 2013 को राजा की मण्डी रेलव स्टेशन पर पूर्व सुनियोजित योजना के तहत उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं के साथ बिना टिकट पकड़े गये यात्रियो क़ो छुड़ाने का प्रयास किया और ट्रेन क़ो रोकने की भरपूर कोशिश की।
उक्त प्रकरण में सांसद के साथ ही अन्य व दर्जनों अज्ञात के खिलाफ मुकद्दमा पंजीकृत किया गया, जिसमें आरोप पत्र दाखिल होने के बाद पत्रावली इलाहाबाद हस्तांतरित हो कर आ गयी। इसी केस में बुधवार को यह आदेश पारित किया गया।
By Court Correspondence
Published on:
13 Dec 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
