14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अब प्रयागराज तक नहीं आएगी कालिंदी एक्सप्रेस, इसलिए बंद हुई सेवा

मौसम बदलने के साथ ही रेलवे ने ट्रेन का संचालन कानपुर तक ही करने का निर्णय लिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
train_news.jpg

प्रयागराज। जिले के लोगों को मौसम की मार के साथ यात्रा की समस्या से जूझना पड़ेगा। भिवानी से प्रयागराज तक हो रहा कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन प्रयागराज शहर तक नहीं होगा। मौसम में हुए बदलाव के बाद रेल विभाग ने 29 फरवरी तक के लिए संचालन बंद करने का निर्णय लिया है। अब यह ट्रेन भिवानी से कानपुर तक के लिए ही रोजाना चलेगी। इसके बाद यात्रियों को प्रयागराज आने के लिए परेशानी उठानी पड़ेगी।

यात्रियों की मांग पर शुरू की गई थी सुविधा
कानपुर से प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की मांग पर कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन किया गया था। कानपुर से बढ़ाकर प्रयागराज तक के लिए इस ट्रेन की सेवा मिलती थी। प्रयागराज तक ट्रेन का संचालन होने से लोगों को प्रयागराज तक पहुंचने में सुविधा मिली थी। मौसम बदलने के साथ ही रेलवे ने ट्रेन का संचालन कानपुर तक ही करने का निर्णय लिया है। एक दिसंबर से 29 फरवरी तक ट्रेन का संचालन कानपुर से प्रयागराज के बीच बंद रहेगा। रेल विभाग ने घने कोहरे के कारण कालिंदी एक्सप्रेस का संचालन कानपुर से प्रयागराज के बीच 29 फरवरी 2024 तक बंद किया है।

सपाइयों ने जताई नाराजगी
सपा प्रयागराज के जिला उपाध्यक्ष रणजीत सोनकर ने कहा कि इससे गरीब लोगों पर भाड़े का आर्थिक बोझ बढ़ेगा। ट्रेन से कम पैसे में सफर करने वाले लोग अब मजबूरी में निजी वाहनों से यात्रा करेंगे। इसके अलावा पप्पू यादव, बब्लू यादव, कमलेश पुष्कर ने नाराजगी जताई।