script1 जुलाई से कई ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूंची | Patrika News
प्रयागराज

1 जुलाई से कई ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूंची

Train Alert: रेलवे ने कई स्पेशल ट्रेनों को किया पैसेंजर उनके नंबर के आगे लगा जीरो भी एक जुलाई से हटेगा। यात्रा करने से पहले एक बार जरूर देखें लिस्ट..

प्रयागराजJun 08, 2024 / 09:45 am

Pravin Kumar

train alert news
उत्तर मध्य रेलवे की कई स्पेशल ट्रेन फिर पैसेंजर के रूप में चलेंगी। इनका किराया भी पूर्व की भांति होगा। इन्हें कोरोना कल में स्पेशल ट्रेन का नाम दे दिया गया था। इन ट्रेनों के नंबर के आगे जीरो जोड़ दिया गया था। जिससे यह ट्रेन पैसेंजर की जगह स्पेशल के रूप में चल रही थी। और इनका न्यूनतम किराया भी 10 रुपए से बढ़ाकर 30 कर दिया गया था। रेलवे ने इनका किराया फरवरी माह में ही घटा दिया था लेकिन अब गाड़ी के आगे लगा जीरो नंबर हटाया जा रहा है।
यानी इन्हें स्पेशल ट्रेनों की श्रेणी से हटाकर पैसेंजर ट्रेन में लगाया जा रहा है। 1 जुलाई से लागू हो रही नई समय सारणी में यह बदलाव होगा।

1 जुलाई से लागू हो रही समय– सारणी में यह बदलाव होगा इसमें प्रयागराज संगम– कानपुर अनवरगंज स्पेशल समेत कई ट्रेनों की सूची रेलवे ने जारी कर दी है। देखें..
  1. 01823: 51813 वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी–लखनऊ प्रतिदिन
  2. 01824: 51814 लखनऊ वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी प्रतिदिन
  3. 04117: 51817 खजुराहो ललितपुर प्रतिदिन
  4. 04118: 51818 ललितपुर खजुराहो प्रतिदिन आइसीएफ
  5. 01821: 51821 महोबा खजुराहो प्रतिदिन
  6. 01822: 51822 खजुराहो महोबा प्रतिदिन
  7. 01861: 51861 ऐट कोचं रविवार को छोड़कर
  8. 01862: 51862 कोचं ऐट रविवार को छोड़कर
  9. 01863:51863 सरसोकी कोचं रविवार को छोड़कर10. 01864: 51864 कोचं सरसोकी रविवार को छोड़कर
  10. 01865: 51865 ऐट कोचं रविवार को छोड़कर
  11. 01866: 51866 कोचं ऐट रविवार को छोड़कर
  12. 01867 51867 सरसोकी कोचं रविवार को छोड़कर
  13. 01868: 51868 कोचं सरसोकी रविवार को छोड़कर
  14. 01883: 51883 बीना ग्वालियर प्रतिदिन
  15. 01884: 51884 ग्वालियर–बीना प्रतिदिन
  16. 01886: 51886 दमोह– बीना प्रतिदिन
  17. 01887: 51887 ग्वालियर इटावा प्रतिदिन
  18. 01888: 51888 इटावा ग्वालियर प्रतिदिन
  19. 01889: 51889 ग्वालियर भिंड प्रतिदिन
  20. 01890 51890 भिंड ग्वालियर प्रतिदिन
  21. 01913 51901 आगरा फोर्ट एटा प्रतिदिन
  22. 01914 51902 एटा आगरा फोर्ट प्रतिदिन
  23. 01915: 51903 टूंडला एटा प्रतिदिन
  24. 01916 51904 एटा टूंडला प्रतिदिन
  25. 01917 51905 फरुखाबाद टूंडला प्रतिदिन
  26. 01918–51906 टूंडला फरुखाबाद प्रतिदिन
  27. 01901 51907 ईदगाह आगरा जं. भरतपुर रविवार को छोड़कर
  28. 01902 51908 भरतपुर ईदगाह आगरा रविवार को
    छोड़कर

Hindi News/ Prayagraj / 1 जुलाई से कई ट्रेनों के बदल जाएंगे नंबर, रेलवे ने जारी की सूंची

ट्रेंडिंग वीडियो