
इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली ने पंाच अपर न्यायाधीशों को स्थायी न्यायाधीश की शपथ दिलाई। जिसमें न्यायमूर्ति सौरभ श्रीवास्तव, न्यायमूर्ति ओमप्रकाश शुक्ल, न्यायमूर्ति मोहम्मद अजहर हुसैन इदरीसी, न्यायमूर्ति ज्योत्सना शर्मा और न्यायमूर्ति सुरेंद्र सिंह शामिल हैं। शपथ समारोह का आयोजन मुख्य न्यायाधीश के न्यायकक्ष में सुबह दस बजे आयोजित किया गया था। जिसमें कई न्यायमूर्तिगण के अलावा न्यायिक अधिकारी और बड़ी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।
बेहतर होगी न्याय व्यवस्था
इलाहाबाद हाईकोर्ट में पांच अपर न्यायाधीधों को वृहस्पतिवार को स्थायी न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई गई। इस दौरान मुख्य न्यायाधीश अरूण भंसाली ने सभी को पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। कार्यक्रम के दौरान कहा कि न्याय व्यवस्था को बेहतर बनाना हमारी पहली प्राथमिकता है। लोगों को समय और आसानी से सही न्याय मिल सके इसके लिए लगातार कार्य हो रहा है। कार्यक्रम के दौरान मौजूद न्यायमूर्तिगणों और न्यायअधिकारियों ने शपथ लेने वाले न्यायाधीशों को बधाई दी।
Published on:
22 Mar 2024 08:55 am
बड़ी खबरें
View Allप्रयागराज
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
